मंदिर में कभी भी ना रखें ये चीजें, नही तो आपको करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना
आपको बतादें, कि सनातन धर्म पूजा पाठ की काफी ज्यादा मान्यता है. जहां पर लोग अपने घरों के मंदिरों में भगवानों की मूर्तियां रख उनकी पूजा अराधना करते है. जहां पर मंदिर में पूजा कर भगवानों को भोग लगाया जाता है. आपको बतादें, कि जो भी जातक प्रतिदिन अपने मंदिर में भगवानों की पूजा कर उन्हें भोग लगाता है. उसे सभी चीजों में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मंदिरों में कुछ चीजों को रखने से जहां पर सकारात्मक प्रभाव मिलते है, वहीं कुछ चीजों को रखने से नाकरात्मक प्रभाव मिल सकते है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उन्ही चीजों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
मंदिरों में बिलकुल ना रखें ये चीजें
आपको बतादें, कि जब भी आप अपने मंदिर में मूर्ति की स्थापना करते है, तो ऐसे में आपको कभी भी रूद्र रूप की मूर्ति को अपने घर के मंदिर में नही रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक उर्जा आ सकती है. इसके अलावा कभी भी अपने मंदिरों में खंडित मूर्ति को ना रखें. अगर आप खंडित मूर्ति अपने घर में रखते है, तो इससे आपके घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.
घर के मंदिर में कभी भी आपको नकीली चीजों को नही रखना चाहिए. तो अगर आपने भी अपने घर के मंदिर में कैची, सुई और कोई भी नुकीली चीज रखी है, तो उसे आज ही हटादें.
अगर आप माला अपने घर के मंदिर में रोजाना चढ़ाते है, तो इस बात का ध्यान रखें कि मंदिर में सुखे फूलों और मालाओं को हटादें. क्योंकि अगर आप सुखे फूलों से बनी मालाओं को अपने घर में रखते है, तो इससे नकारात्मकता आ सकती है.