Vehicle Sale In April 2024: देश भर के अंदर इस समय गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई जा रही है. जहां पर आपको बतादें, कि बीते हुए महीने के दौरान कई गाड़ियों की सेल काफी ज्यादा देखनें को मिली है. तो आइए जानते है कि कौन से व्हीकल की बिक्री इस महीने में सबसे ज्यादा रही है. पढ़िए ये रिपोर्ट
अप्रैल के महीने में व्हीकलस की सेल
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर फाडा की तरफ से एक रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है. जिसमें कि टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर समेत सभी तरह के वाहनों की बिक्री का आकड़ा रखा गया है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अप्रैल के महीनें में इस बार 2206070 युनिटस की बिक्री की है. जिसमें कि सभी तरह के वाहनों की गिनती को रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इस बार अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री टू व्हीलर सेगमेंट में देखी गई है. इसके साथ ही में रिपोर्ट मंे बताया जा रहा है, निजी वाहनों की बिक्री भी इस कार काफी बेहतरीन देखनें केा मिली है.
क्या कहती है FADA फाडा की रिपोर्ट
आपको बतादें, कि FADA फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल के महीने में टू व्हीलर्स की बिक्री का आकड़ा 1643510 यूनिट्स तक का देखा गया है. जिसमें कि निजी वाहनों की बिक्री को लेकर के ये आकड़ा 335123 यूनिट्स तक का रहा है. अब ऐसे में अगर बात की जाए थ्री व्हीलर्स को लेकर के तो आपको बतादें, कि इस बार 80105 यूनिट्स की बिक्री की गई है. वहीं अगर आप कमर्शियल वाहनों की बिक्री देखते है, तो ये आकड़ा इस बार 90707 युनिटस तक का रहा है. बतादें, कि इस टू व्हीलर्स की बिक्री में तकरीबन 33.21 फीसदी तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. इसके साथ ही में निजी व्हीकलस के आकड़ों को अगर देखा जाए तो ये आकड़ा 15.94 फीसदी तक बढ़ कर के सामने आया है.