Summer Season: भीषण गर्मियों में लेना चाहते है बर्फ के मजे, तो ये इन जगहों पर आप देख सकते है बर्फ के पहाड़, जानिए डीटेल्स

Summer Season

Ice Places To Visit In this Hot summer Season

गर्मियों के मौसम में स्कूलों की छुटिटयों में अक्सर बच्चे अपने मां बाप के साथ में किसी बेहतरीन जगह घूमने जाने का प्लान बनाते है, ऐसे में ज्यादातर लोग पहाड़ों वाली जगहो पर ही घूमने जाना पसंद करते है. इस भीषण गर्मी के मौसम में अगर आप भी बर्फ के पहाड़ों का मजा लेना चाहते है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि आज हम आपको दो ऐसी ही जगहों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जहां पर आप इस मौसम के दौरान ठंड का मजा ले सकते है. वहीं आपको बर्फ के पहाड़ भी देखनें को मिल जाते है. तो आइए जानते है कि कौन कौन सी है ये जगहें

पहले नंबर पर शामिल है Gangtok

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि गंगटोक से ही कुछ दूरी पर स्थित एक जगह है जिसका नाम है नाथुलापास. बतादें, कि ये एक ऐसी जगह है जहां पर हर साल हजारों की तादाद में लोग घूमने के लिए आते है. वहीं इस यहां जाते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे ही आप जन्नत में आ बसे हो. यहां पर देखनें के लिए बर्फ के पहाड़ों समेत शाॅपिंग करने का भी आप लुत्फ उठा सकते है. फोटोज के लिए डेस्टिनेशन एक दम बेस्ट साबित हो सकती है.

दूसरे नंबर पर शामिल है चंगू झील

बतादें, कि चंगू झील एक ऐसी जगह है, जहां पर पहुंचकर के आपको चारों तरफ केवल बर्फ के पहाड़ ही दिखनें वाले है. कई बार यहां पर बेमौसम के बर्फबारी भी देखनें केा मिलती है. ऐसे में अगर आप गर्मियों के मौसम में बर्फ का मजा लेना चाहते है, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ में एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम भी स्पैंड कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top