Upcoming SUV Cars In Indian Market
बतादें, कि Indian मार्केट में अब समय समय पर बहतु सी बेहतरीन गाड़ियों को लाॅन्च किया जा रहा है. जिसमें कि आपको बतादें, अब कार निर्माता कंपनी अपनी इन गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स के साथ में एडवांस टेक्नोलाॅजी भी पेश कर रहे है. जिससे कि लोगों के लिए ये सफर आसान हो जाए. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए केाई गाड़ी खरीदने का सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आपको बतादें कि मार्केट में आने वाले समय में कुछ न्यू SUV गाड़ियों को लाॅन्च किया जाने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन गाड़ियो में Thar, Tata और Citron जैसी गाड़ियों को लाॅन्च किया जाने वाला है. तो आइए जानते है

Mahindra Thar 5-Door पहले नंबर पर
आपको बतादें, कि पहले नंबर पर इस लिस्ट में Mahindra कंपनी की थार के बारें में बता रहे है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, कि जल्द ही मार्केट में थार का 5 डोर वर्जन लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. जिसमें कि 5 डोर थार एडवांस फीचर्स के साथ में लाॅन्च हो सकती है. बतादें, कि कंपनी अपनी इस कार के अंदर दो इंजन में विकल्प पेश कर सकती है. जिसमें से एक है 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन.

Tata Curvv दूसरे नंबर पर
आपको बतादें, कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस बारें में जानकारी देते हुए बताया है, कि जल्द ही टाटा मोटर्स अपनी न्यू एसयूवी कार को लाॅन्च कर सकती है. जहां पर ये भी बताया जा रहा है, कि इय कार में आपको पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन मिलने वाले है.

Citroen Basalt तीसरे नंबर पर
बताया जा रहा है, कि इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान ही Citroen कंपनी की इस कार को मार्केट में लाॅन्च कर दिया जाएगा. जिसमें कि आपको बतादें, कि Basalt Suv के अंदर एडवांस फीचर्स के साथ ही में 1.2 लीटर समेत 3 टर्बोचाज्र्ड इंजन के होने की भी खबर सामने आई है.