7Seater SUV Cars In the market under your budget here know the details
अगर आप हाल ही में एक 7Seater कार लेने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आपको बतादें, कि आज कल मार्केट में एसयूवी कार का चलन काफी तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. जिसमें कि अगर आपका परिवार बड़ा है, तो ऐसे में आपको एक बड़ी एसयूवी कार की जरूरत होती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप खरीद सकते है. तो आइए जानते है
Renault Triber
बतादें, कि रेनाॅल्ट कंपनी के द्वारा पेश की जाने वाली ये कार देश की सस्ती SUV एसयूवी कारों में आती है. जिसमें कि अगर आप 7 सीटर गाड़ी की तलाश में है, तो ये कार आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. रेनाॅल्ट ट्राइबर की कीमत को अगर आप देखें, तो मात्र 8.12 लाख रूपये तक की कीमत में आप इस कार को खरीद सकते है.
Mahindra Balero Neo
7 सीटर गाड़ियों में एक विकल्प आपके पास में महिंद्रा बोलेरा का भी दिया जा रहा है. जिसमें कि आप इस कार को भी खरीद सकते है. कीमत की अगर हम बात करें तो इस कार की मार्केट में कीमत 9.94 लाख रूपये तक की है. बतादें, कि महिंद्रा की ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है.
Maruti Ertiga
ये एक एमपीवी कार है, जिसे मारूति कंपनी की तरफ से मार्केट में उपलब्ध कराया जाता है. वहीं आपको बतादें, कि सीएनजी के विकल्प के साथ में भी ये कार आपके उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही में बतादें आपको कीमत के बारें में तो इस कार की कीमत मार्केट में 9 लाख रूपये से लेकर के 10 लाख रूपये तक की है.