जल्द ही मार्केट में लाॅन्च होने वाली है ये 7-Seater Cars, जानिए इनके बारें में

7 Seater Cars

7-Seater Cars: आपको बतादें, कि आज के वक्त में भारतीय सड़कों पर गाड़ियों की भरमार लगी हुई है. जहां पर हर महीने में एक ना एक न्यू कार तो लाॅन्च हो ही जाती है. ऐसे में कुछ लोग छोटी गाड़ियां खरीदना पसंद करते है, तो कुछ लोग बड़ी गाड़ियों में दिलचस्पी रखते है. अगर आप उन लोगों में से है, जो कि 5 से 7 सीटर गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे है. तो य ब्लाॅग आपके लिए है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उन गाड़ियों के बारें में डीटेल्स देने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप आने वाले वक्त में खरीद सकते है. तो आइए जानते है

Hyundai Alcazar जल्द ही होगी लाॅन्च

अगर आपको Hyundai की किसी ऐसी गाड़ी का इंतजार है, तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. दरअसल, Creta Facelift के डिजाइन से प्रेरित होकर के इस साल में हुंडई की Alcazar गाड़ी जल्द ही लाॅन्च होने वाली है. बतादें, कि इस कार में कंपनी ने इस बार Advance Features समेत इस गाड़ी को बेहतरीन डिजाइन दिया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि Hyundai की ये कार 5 सीटर होने वाली है.

New-Gen Kia Carnival

अब जल्द ही मार्केट में KIA कंपनी की Kia Carnival लाॅन्च होने के लिए जा रही है. जहां पर आपको बतादें, कि इस कार में आपको बेहतरीन डिजाइन मिलने वाला है. जो कि काफी प्रीमियम कार के तौर पर पेश होने जा रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ ही में इस कार के अंदर अब आपको अच्छे फीचर्स भी देखनें को मिलने वाले है.

5 Door Force Gurkha

आपको बतादें, कि Gurkha का ये 5 डोर वर्जन बहुत से सीट पैटर्न के साथ में लाॅन्च किया गया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि रिपोर्ट के हवाले से ये भी बताया जा रहा है, कि इस कार में एंडवास फीचर्स के साथ में एक अच्छा एक्सटीरियर और इंटीरियर भी आपको देखनें को मिल सकता है. इसके साथ ही में Force Gurkha 5 डोर कार के अंदर इस कार 2.6 लीटर का डीजल इंजन भी कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला है.

Jeep Meridian Facelift

जानकारी के लिए बतादें, कि जल्द ही लाॅन्च होने वाली Jeep Meridian Facelift में आपकेा Cosmetics बदलाव देखनें को मिल सकते है. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि इस कार में आपको न्यू कलर्स भी देखनें को मिल सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top