हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार कर रहा ट्रेंड, नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ़्टी

nifty

इस वक्त सेंसेक्स 397.41 से बढ़कर 81730.13 पर जोरों शोरों से ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ-साथ निफ्टी में भी उछाल देखने को मिल रहा है. एनएसई निफ्टी 125.70 नंबर से बढ़कर 24960.55 नंबर तक बढ़ चुका है.

nifty3

निफ़्टी छू सकता है 25 हजार के ऐतिहासिक स्तर को

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला है. इस वक्त निफ्टी और बीएसए सेंसेक्स अभी तक के हाई रिकॉर्ड पर ट्रेंड कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हफ्ते की शुरुआत में कारोबार का सेंसेक्स 397.41 नंबर से बढ़कर 81730.13 नंबर पर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है.

nifty5

वहीं दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी के अंकों में भी उछाल देखने को मिला है इस वक्त निफ़्टी के अंक 125.70 से बढ़कर 24960.55 अंको पर हो चुका है. निफ्टी के 25 हजार के ऐतिहासिक स्तर को छू लेने की संभावना भी मार्केट एक्सपर्ट्स द्वारा जताई गई है और साथ ही इस लेवल के ब्रेक होते ही 25,400 का स्टार देखने की संभावना है.

nifty2

फायदे के साथ-साथ बहुत सी कंपनियां घाटे में

इस वक्त बहुत सी कंपनी और बैंकों में बहुत अच्छे स्तर पर उछाल देखने को मिल रहा है जैसे की एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि. वहीं कुछ कंपनियां जैसे टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा और भारतीय एयरटेल को शेयर्स में नुकसान का अभाव झेलना पड़ा है.

nifty1

दूसरी तरफ वैश्विक तेल मानक प्रिंट क्रूड वायदा में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 0.35 प्रतिशत बढ़कर अमेरिका के साथ 8.41 प्रति बैरल पर कारोबार को कर रहा था. शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार एफआईआई शुक्रवार को लिवाल देखने को मिले और साथ ही इन्होंने 2546.38 करोड़ के शेयर्स भी खरीदे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top