इस वक्त सेंसेक्स 397.41 से बढ़कर 81730.13 पर जोरों शोरों से ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ-साथ निफ्टी में भी उछाल देखने को मिल रहा है. एनएसई निफ्टी 125.70 नंबर से बढ़कर 24960.55 नंबर तक बढ़ चुका है.
निफ़्टी छू सकता है 25 हजार के ऐतिहासिक स्तर को
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला है. इस वक्त निफ्टी और बीएसए सेंसेक्स अभी तक के हाई रिकॉर्ड पर ट्रेंड कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हफ्ते की शुरुआत में कारोबार का सेंसेक्स 397.41 नंबर से बढ़कर 81730.13 नंबर पर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है.
वहीं दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी के अंकों में भी उछाल देखने को मिला है इस वक्त निफ़्टी के अंक 125.70 से बढ़कर 24960.55 अंको पर हो चुका है. निफ्टी के 25 हजार के ऐतिहासिक स्तर को छू लेने की संभावना भी मार्केट एक्सपर्ट्स द्वारा जताई गई है और साथ ही इस लेवल के ब्रेक होते ही 25,400 का स्टार देखने की संभावना है.
फायदे के साथ-साथ बहुत सी कंपनियां घाटे में
इस वक्त बहुत सी कंपनी और बैंकों में बहुत अच्छे स्तर पर उछाल देखने को मिल रहा है जैसे की एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि. वहीं कुछ कंपनियां जैसे टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा और भारतीय एयरटेल को शेयर्स में नुकसान का अभाव झेलना पड़ा है.
दूसरी तरफ वैश्विक तेल मानक प्रिंट क्रूड वायदा में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 0.35 प्रतिशत बढ़कर अमेरिका के साथ 8.41 प्रति बैरल पर कारोबार को कर रहा था. शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार एफआईआई शुक्रवार को लिवाल देखने को मिले और साथ ही इन्होंने 2546.38 करोड़ के शेयर्स भी खरीदे.