चीन द्वारा यरलुंग त्सांगपो नदी पर बनाया जा रहा बड़ा सा बांध देश के लिए हो सकता है खतरा

dam

भारतीय जनता पार्टी के विधायक निनोंग ईरिंग ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश राज्य के पास चीन के द्वारा निर्माण किया जा रहे बड़े से बांध देश में बाढ़ जैसी समस्याएं खड़ी होने पर चिंता जताई है. और साथ ही उन्होंने इस मामले पर केंद्र को चीन के साथ बैठकर बातचीत करने की अपील की है. अरुणाचल प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मेडोग में 60000 मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता वाला एक बड़ा सा बांध यरलुंग त्सांगपो नदी पर चीन द्वारा बनाया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र के नाम से यरलुंग त्सांगपो नदी को जाना जाता है. बांग्लादेश में प्रवेश करते हुए यरलुंग त्सांगपो नदी की मुख्य धारा बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है.

dam4

चीन के द्वारा बनाया जा रहा बांध राज्य के लिए खतरा

पीटीआई न्यूज़ एजेंसी के द्वारा मिली हुई जानकारी के अनुसार विधानसभा में राज्यपाल के द्वारा दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को सदन में पेश करते हुए भारतीय जनता पार्टी के रह चुके केंद्रीय मंत्री ईरिंग द्वारा कहा गया कि हम अपने पड़ोसी देश चीन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. चीन कब क्या हरकत कर दे अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. हो सकता है कि हमारा पड़ोसी देश यरलुंग त्सांगपो नदी की पूरी धरा को मोड़कर सियांग को सुखा दे या पूरी नदी का रुख सियांग नदी की तरफ मोड़कर नदी की निकली धारा में पूर्ण रूप से बाढ़ का एक कारण भी बन सकता है.

dam2

उन्होंने न सिर्फ चीन द्वारा बनाए जा रहे इस बांध से न केवल भारत के लिए चिंता जताई है बल्कि बांग्लादेश को भी इसके इसके प्रभाव से ग्रसित होने की बात कही है.

लोगों और देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

लोगों और देश की सुरक्षा से समझौता न करने की बात भी अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व राज्यमंत्री के द्वारा कही गई साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय को प्रथम ध्येय रखने की बात भी कहीं और यह भी कहा कि हमें हमारे देश भारत की सुरक्षा पर विचार विमर्श करना चाहिए.

dam1

कम जल संचय वाले बांध का समर्थन

चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाए जा रहे बांध के कारण देश में होने वाली परेशानियों को भापते हुए ईरिंग ने कम जल संचय क्षमता वाले बांध को बनाने का समर्थन किया है. और उनके द्वारा अभी तक चीन और भारत के बीच कोई भी जल समझौता न होने की जानकारी भी दी गई है.

dam3

लोगों की किराए पर होगा गौर

बांध के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध का हवाला देते हुए विधायक ईरिंग ने बांध बनाई जाने से पहले लोगों बातचीत करने और उनसे उनकी राय पर गौर करने का सुझाव दिया है.
उन्होंने जलविद्युत को अरुणाचल प्रदेश का एकमात्र संसाधन बताया है.

पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने सियांग नदी पर एक बड़े से बैराज बनाने के प्रस्ताव की जानकारी दी थी. यह प्रस्ताव चीन के द्वारा बनाए जा रहे यरलुंग त्सांगपो नदी पर एक बड़े बांध के खतरे से राज्य को बचाने के लिए रखा गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top