पुलिस ने सुलझाई सर कटी लाश की गुत्थी दोस्त ने किया था कत्ल.

sr1

पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर में हुए हत्या के मामले को सुलझा लिया है. इस मामले में एक महिला की सर कटी लाश पाए जाने पर पुलिस द्वारा इसकी तहकीकात की जा रही थी अब सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए थे. उसे महिला की हत्या करने वाली और कोई नहीं बल्कि उसकी ही दोस्त थी. उसकी दोस्त, जो कि बिना शादी के एक लड़के के साथ रह रही थी (लिवइन पार्टनर), इस लड़के को उसने इस हत्या में अपना साथी बनाया. हत्या के बाद उसने बड़े ही बेरहमी से उस महिला के शव के कई टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगह फेंक दिया. 15 जून को बीकानेर में मिली एक महिला की सर कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. तेजस्वनी गौतम, बीकानेर की एसपी ने बताया की हत्या में शामिल संगीता और उसके लिवइन पार्टनर विकास मान को बीकानेर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी संगीता मृतक महिला की दोस्त थी.

sr2
मुस्कान का गला दबाकर की हत्या

पुलिस द्वारा उन पर सख्त कार्यवाही करने और कठोर कदम उठाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वयं अपनी कथा सुनाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उसे महिला की हत्या करने के पश्चात महिला के हाथ और सर एक बोरी में डालकर जोधपुर ले गई और फिर वहां के रातानाडा क्षेत्र से निकलने वाले नाले में महिला के हाथ और सिर फेंक दिए. इसके बाद आरोपी को अपने साथ लेकर बीकानेर पुलिस जोधपुर गई. आरोपियों की बताई जगह पर वहां की स्थानीय पुलिस की सहायता से बीकानेर पुलिस ने उसे नाले से मृतक महिला के कटे हाथ और सर निकलवाए. मृतक महिला का नाम मुस्कान था. बीकानेर पुलिस ने कहा कि मुस्कान की हत्या उसकी दोस्त संगीता और उसके लिवइन पार्टनर विकास ने मिलकर की है.

आरिफ आरोपी को बड़ी बहन मानती थी मृतका

आरोपियों ने अपने जुर्म का बखान अपने ही मुंह से करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने मुस्कान का गला दबाकर उसकी हत्या की थी. गला दबाकर मुस्कान को मारने के बाद भी आरोपियों की दरिंदगी कम नहीं हुई. शरीर से प्राण निकल जाने के बाद भी उन्होंने उसकी लाश को काटकर सर और हाथों को जोधपुर शहर के रातानाडा नाले में फेंक दिया था. और धड़ को बीकानेर में फेंक दिया था. मिली हुई जानकारी के अनुसार मृतका (मुस्कान) को संगीता और विकास का लिविंग रिलेशन में रहना अच्छा नहीं लगता था. आरोपियों ने बताया कि उन्हें मुस्कान का उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप करना बिल्कुल पसंद नहीं था. किंतु फिर भी संगीता को मुस्कान ने हमेशा अपनी बड़ी बहन माना था.

बहुत चुनौती पूर्ण था पुलिस के लिए यह मामला

मामले की गहराई को समझते हुए एसपी दीपक शर्मा की उपस्थिति में SIT को बनाया गया. एसपी दीपक शर्मा ने इस केस को अब तक का सबसे चैलेंजिंग कैसे बताया है. आरोपी

विकास अब फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है. वह मान टूर एंड ट्रेवल्स में कार्य करता था. पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका मुस्कान पाली की निवासी थी. वहीं आरोपी संगीता और पति विकास मान झुंझनू पीलीबंगा हनुमानगढ़ के निवासी हैं.

नाले से बरामद हुए शरीर के अंग

डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि बीकानेर पुलिस आरोपी को साथ लेकर जोधपुर गई थी. आरोपी के बताए नाले से महिला के अंग बरामद हुए हैं. वही बीकानेर के पवनपुरी से थोड़ा आगे पड़ने वाले कोटड़ा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुस्कान का कटा हुआ पार्थिव शरीर मिला था.

महिला की नहीं हो पा रही थी पहचान

इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और महिला के कटे शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा कर उसे पहचानने की कोशिश की. लेकिन फिर भी महिला की पहचान नहीं हो पाई. मिली जानकारी के अनुसार शव को दो-तीन दिन हो चुके थे. जब महिला की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि अब इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और उनसे कठोर स्वभाव में जांच-पड़ताल कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top