Teeth Whitening:
आपको बतादें, कि पीले दांत कई बार कमजोर लीवर और शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण से देखनें को मिलते है. वहीं कुछ लोगों को तंबाकू और सिगरेट की लत होती है. जिससे भी पीले दांतों की परेशानी देखनें को मिल सकती है. आपको बतादें, कि इन सभी चीजों के अंदर कैमिकल्स की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. जिससे कि आपके दांतों का रंग पीला पड़ने लग जाता है. ऐसे में जरूरी है, कि आप अपने दंातों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें जिससे कि उनका रंग पीला ना पड़ने पाए. आपको बतादें, कि कोल्ड ड्रिंक, सोडा, चाय और काॅफी जैसी चीजें भी आपके दांतों के काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. जिससे कि दांतों का इनमेल डैमेज हो सकता है. अगर आप भी अपने पीले दांतों के कारण से लोगों के बीच में शर्मिंदा होते है, तो ऐसे में आप कुछ चीजों की मदद से अपने दांतों को फिर से व्हाइट बना सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही घर के नुस्खों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
नींबू, बेकिंग सोडा और नमक
आपको बतादें, कि अगर आप अपने ब्रश पर नमक, नींबू और Baking Soda बेकिंग सोडा को मिक्स कर के अपने दांतों पर लगाते है. तो इससे आपके दांतों पर जमा हुआ पीलापन आसानी से निकलने लग जाता है. वहीं इससे आपके दांत भी काफी हद तक साफ सुथरे हो जाते है.
नारियल तेल से करें मसाज
अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले है, तो इसके लिए आप घर में रखा हुआ नारियल तेल भी इस्तेमाल कर सकते है. आपको बतादें, कि नारियल तेल Coconut Oil आपके मसूड़ों को मजबूत बनाने में भी कार्य करता है. इससे अगर आप थोड़ी देर मसाज करते है, तो इससे आपके दांत काफी हद तक साफ हो सकते है.
संतरे से करें साफ
दरअसल, संतरे के छिलकों में भी दांतों को व्हाइट बनाने के गुणों को पाया जाता है. जिसमें कि अगर आप संतरें के छिलकों को अच्छे से पीस कर के इसके अंदर पानी मिला लें. जिसमें कि अगर आप पानी मिलाकर के इसे अपने दांतों पर अप्लाई करते है, तो इससे आपके दांत जल्दी ही सफेद निकाल आते है. वहीं इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता है.
डाइट का ध्यान रखें
आपको बतादें, कि अगर आप चाहते है कि आपके दांत सफेद और मजबूत बने रहे. तो ऐसे में आपको अपनी डाइट में पोषक तत्वों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. जिससे कि आपके दांतों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए.