Tecno Spark 20C
अब सभी चीनी फोन कंपनियों को टक्कर देने आ चुका है एक न्यू फोन. यह फोन किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि टेक्नो का Tecno Spark 20C 5G Smartphone है. यह फोन लुक और डिजाइनिंग की बात करें तो इसका लुक इतना शानदार और बॉडी इतनी पतली है की यह फोन आराम से आप कही भी रख सकते है.
जबकि अगर इस Tecno Spark 20C 5G Smartphone के कैमरा फीचर की जानकारी दें तो बैक और फ्रंट में इसके अच्छे मेगापिक्सल के साथ कैमरे दिए है. वहीं बैटरी के मामले में भी इसकी बैटरी एकदम तगड़ी और बिंदास धांसू और पावरफुल है जिसको आप सुपर फास्ट चार्जर के साथ चार्ज कर के लंबा चला सकते है.
वैसे तो एक से बढ़कर एक 5G Smartphone मौजूद है टेक मार्केट के अंदर. चाहे वीवो का फोन हो, ओप्पो का फोन हो, या फिर OnePlus का हर एक हैंडसेट को टेक्नो का यह नया बिंदास फोन 5G network और तगड़े प्रोसेसर के साथ अच्छी टक्कर दे रहा है. अगर आप इसको लेने की पूरी तैयारी में है तो लेने से पहले जानें पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में. जानिए इसकी डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा, स्टोरेज, बैटरी और साथ ही कीमत की जानकारी भी.
डिस्प्ले की जानकारी जानें
अगर डिस्पले की जानकारी दें तो इसके अंदर अपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में स्क्रीन दी जा रही है जो की 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्पले है. यह डिस्प्ले आपको गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ ही मिल रही है जिसमे आप अच्छे वीडियो देख सकते है एक्स्ट्रा जूम के साथ.
Tecno Spark 20C का बिंदास और जबरदस्त कैमरा
अब बात अगर इस फोन के कैमरे की करें तो इसका बैक का मुख्य कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके आप इसका दूसरा कैमरा आपको 0.08 मेगापिक्सल के डबल कैमरे के तौर पर मिलेगा. जबकि इसके फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा मौजूद मिलेगा.
बैटरी की जानकारी
तगड़ी बैटरी इसकी आपको मिलेगी, बता दें इसमें आपको पावरफुल 5000mah की बड़ी बैटरी बैक दी जाती है, जो सॉलिड है.
कीमत की जानकारी
कीमत की जानकारी भी जान लें. इसको आप लेते है तो आपको यह फोन मात्र 7999 की कीमत पर आराम से मिलेगा. इसको आप दोनों मोड यानी की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते है. आप इसको ऑनलाइन लेते है तो ऑनलाइन इसको लेने पर छूट मिलेगी. जो की ऑनलाइन पेमेंट और बैंक ऑफर पर दी जाएगी.