Tecno Camon 20 Series के जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन।

techno

इस महीने Tecno Camon 20 Series को नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है. अब कंपनी इस सीरीज को मई के अंत तक इंडियन मार्केट में पेश कर देगी. इस सीरीज में मिलने वाले दमदार कैमरा फीचर्स को पेश करने के लिए कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में Ultiate Imaging Technology कॉन्फ्रेंस की थी. कंपनी का दावा है कि इसके कैमरा यूजर्स को अलग तरह का एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

Tecno Camon सीरीज अपने कैमरा फीचर्स के लिए लोकप्रिय है। लेटेस्ट सीरीज में भी कैमरे से संबंधित 3 फीचर्स दिए गए हैं, जिसे ब्रांड आधिकारिक तौर पर ‘अल्टीमेज’ कहता है।

Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स

Tecno Ultimage को बेहतरीन इमेज एक्सपीरियंस के लिए पेश किया गया है। ब्रांड ने स्मार्टफोन में अल्टीमेट स्टेबलाइजेशन, अल्टीमेट पोर्ट्रेट और अल्टीमेट नाइट शॉट के लिए Camon 20 सीरीज में सेंसर और AI प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया है। इसका पहला और तीसरा फीचर सिर्फ Tecno Camon 20 Premier 5G में मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन फीचर्स के लिए जरूरी हार्डवेयर सिर्फ इस फोन में मौजूद है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल 1/1.56-इंच RGBW मुख्य सेंसर और सेंसर-शिफ्ट OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, पोर्ट्रेट फीचर सभी मॉडल्स में उपलब्ध है। एल्गोरिदम अपग्रेड के साथ फोन 5+ नए फिल्टर्स और इमेज रिपेयर फीचर के साथ आता है।

इस 3 कैमरा फीचर्स की बात करें तो इनका नाम अल्टीमेट स्टेबलाइजेशन, अल्टीमेट पोर्ट्रेट और अल्टीमेट नाइट शॉट है. इस तीनों फीचर्स को जोड़ने के लिए कंपनी ने सेंसर और AI प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसका पहला और तीसरा फीचर केवल Tecno Camon 20 Premier 5G फोन में मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन फीचर्स के लिए जरूरी हार्डवेयर सिर्फ इस फोन में मौजूद है.

टेक्नो का ये फोन 50MP कैमरा, 1/1.56-इंच RGBW मुख्य सेंसर और सेंसर-शिफ्ट OIS सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, पोर्ट्रेट फीचर सभी मॉडल्स में उपलब्ध है. एल्गोरिदम अपग्रेड के साथ फोन 5+ नए फिल्टर्स और इमेज रिपेयर फीचर के साथ आता है।

मई एंड में लॉन्च होगी सीरीज।

टेक्नो ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस सीरीज को महीने के आखिरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि डेट रिवील नहीं हुई है. प्रेस रिलीज में मौजूद डिवाइसेस के हिसाब से देखा जाए, तो हो सकता है कि कंपनी प्रो वेरिएंट के 4G वर्जन को लॉन्च न करे. ऐसे में इंडिया में 4 की जगह 3 ही मॉडल पेश हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top