ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्नो (TECNO) ने भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्पार्क 10 यूनिवर्स (SPARK 10 universe) कहा है। यह सीरीज पिछले साल आई स्पार्क 9 सीरीज (SPARK 9) की सक्सेसर है। ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्नो (TECNO) ने भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्पार्क 10 यूनिवर्स (SPARK 10 universe) कहा है। यह सीरीज पिछले साल आई स्पार्क 9 सीरीज (SPARK 9) की सक्सेसर है।
Tecno Spark 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स।
Tecno Spark 10 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट, फुल एचडी+ (1080 × 2460 पिक्सल) रिजोल्यूशन और DCI-P3 कलर गैमट के साथ 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पैनल एक सेंटर पंच होल नॉच को स्पोर्ट करता है जो 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। Tecno Spark 10 Pro एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। फोन में 12nm प्रोसेस पर निर्मित, Helio G88 माली G52 GPU दिया गया है।
Tecno Spark 10 Pro के फीचर्स।
Tecno Spark 10 Pro में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक है। Tecno Spark 10 Pro दो कलर ऑप्शन- स्टारी ब्लैक और पर्ल व्हाइट में आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस के साथ आता है।
TECNO SPARK 10 Pro के प्राइस।
8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस TECNO SPARK 10 Pro की भारत में कीमत 12,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 24 मार्च 2023 यानी कल से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर शुरू होगी। फोन को स्टाररी ब्लैक, पर्ल वाइट और लूनार एक्लिप्स कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।