Tech Industry: आपको बतादें, कि हाल ही में टेक इंडस्ट्री पर छंटनी का कहर जारी है. जिसमें बहुत से लोगों की जाॅब जानें का खतरा बना हुआ है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें कि हाल ही में इस साल की शुरूआत हो चुकी है. जिसके बाद से यानि पिछले 1 महीनें के भीतर टेक इंडस्ट्री में अभी तक 30 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपनी जाॅग गवानी पड़ गई है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अभी तक गूगल, अमेजन और टेक इंडस्ट्री जैसी बड़ी कंपनियां लोगों को अपनी जाॅब से निकाल चुकी है. जिसमें कि टेक इंडस्ट्री में अभी भी छंटनी जारी है. इन सभी कंपनियों के साथ में एक नाम स्नैपलेआॅफ कंपनी का भी जुड़ चुका है. आपकेा बतादें, कि ये कंपनी स्नैप चैट की पेरेंट कंपनी है.
रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि स्नैप कंपनी एक लंबे समय से रेवेन्यू में गिरावट देख रही है. जिसके चलते कंपनी को अपने कर्मचारियों को हटाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है, कि ऐसे में स्नैप कपंनी की कुल वर्कफोर्स में तकरीबन 10 फीसदी तक की कमी आने की पूर्ण संभावना को जताया जा रहा है. जिसके चलते कंपनी से लगभग 529 लोगों को अपनी जाॅब से हाथ धोना पडे़गा. वहीं जानकारी के लिए बतादें कि इससे पहले से भी कंपनी ने बहुत सी बार छंटनी की हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल में कंपनी ने अपनी 3 फीसदी तक की वर्कफोर्स को कम किया था. वहीं इससे पहले साल 2022 में ये आकड़ा तकरीबन 20 फीसदी तक का बताया गया था.
हाल ही में सामने आ रही खबरों के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि आने वाले समय में टेक इंडस्ट्री के कई कर्मचारियों को अपनी जाॅब से हाथ गवाना होगा. जिसमें कि कपंनी पहले से ही छंटनी कर रही है.