नई दिल्ली : भारतीय ऑटो बाजार में लोग अब ज्यादातर पेट्रोल गाड़ी को छोड़ सीएनजी गाड़ी की ओर रुख करते हुए दिख रहे है. ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोग सीएनजी ऑप्शन तलाश रहे हैं. तो अब इसी चीज को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर सभी फोर व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी कार सीएनजी मॉडल में पेश कर रहे हैं.
इसी कड़ी के अंदर टाटा द्वारा भी लॉन्च हो चुकी है एक सीएनजी वर्जन वाली नई सुंदर गाड़ी. इस टाटा की नई गाड़ी का नाम है Tata Tiago XE CNG, इसका लुक और डिज़ाइन सबके दिल पर बिजली गिरा रहा है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सभी को लुभाने का काम कर रहे है. इसके अलावा इसका तगड़ा इंजन सीएनजी पर ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है. वहीं अब आप सोच रहे होंगे इसमें आपको क्या कुछ और खास मिलने वाला है तो आइए जानते है पूरे विस्तार से.
Tata Tiago XE CNG All Price Update
सबसे पहले आपको इस टाटा की सीएनजी मॉडल वाली कार की कीमत की जानकारी देते है. भारतीय ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर इस टाटा की Tata Tiago XE CNG को 6,54,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत और बढ़ जाती है. इसकी ऑन रोड कीमत 7,40,938 रुपये तक जाती है. इसके अलावा आपको इस कार की लेने के लिए फाइनेंस वाली सुविधा भी दी जा रही है.
Tata Tiago XE CNG Finance Plan
अगर आप टाटा की इस Tata Tiago XE सीएनजी मॉडल को फाइनेंस पर लेंगे तो आप इसको बहुत ही कम डाउन पेमेंट और ईएमआई पर इसको अपना बना सकते है. ऑनलाइन कैलकुलेटर के हिसाब से आपको यह गाड़ी लेने के लिए बैंक से लोन लेना है. जिसपर आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर देना होगा. यह लोन 6,88,938 रुपये का लेना होगा. बता दे इस लोन की अवधि 5 साल होगी. इसके अलावा ईएमआई आपको हर महीने 14,570 रुपये देनी है. साथ ही गाड़ी लेते वक्त 52 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी है.
Tata Tiago XE CNG Engine Details
Tata के इस सीएनजी वर्जन वाले मॉडल में मिलने वाला इंजन भी आपको बता देते है. टाटा की ओर से इसमें आपको तीन सिलेंडर वाला 1199cc का इंजन दिया जा रहा है, जो 6000 आरपीएम पर 72 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 95 एन एम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. वहीं इसका माइलेज आपको 26.49 किलोमीटर प्रति किलो का मिलेगा.