नई दिल्ली : बात दें इन दिनों टाटा की गाड़ियां भारतीय बाजार में सबके दिलों पर राज करती दिख रही है. सबसे ज्यादा आए दिन एक सर्वे के अनुसार टाटा मोटर्स की ही गाड़ियां सेल हो रही है.
अपनी बढ़ती लोकप्रियता और अपने सेल्स के आंकड़ों में लगातार बढ़त को देख के टाटा के एक और गाड़ी की सेल करने शुरू करदी है. टाटा मोटर्स की इस गाड़ी का नाम है Tata Tiago
TATA की यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है. बता वहीं अगर इसकी सेल की करें तो इसकी सेल्स काफी होती दिख रही है. बीते पिछले दिनों में टाटा ने अपनी इस Tiago की सेल काफी की है. इसमें आपको क्या क्या मिलने वाला है. आईए जानते है पूरी डिटेल से.
Tata Tiago की कीमत
Tata Motors की Tata Tiago की कीमफ की जानकारी दे तो आपको बता दें इस कार की शुरू कीमत है 5.60 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये तक. यह कीमत इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है.
Tata Tiago का इंजन और बैटरी पैक
बता दें इस गाड़ी में यानि टाटा टियागो में आपको तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के इंजन मिलने वाले है. पहला होगा इलेक्ट्रिक इंजन, दूसरा होगा सीएनजी और तीसरा होगा पेट्रोल इंजन.
पेट्रोल और सीएनजी इंजन पर आपको पावरट्रेन 1.2-लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा. जो कि 84 बीएचपी का अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
वहीं सीएनजी मोड में आपको पॉवर मिलेगी 72 बीएचपी और 95 एनएम की. अब बात आती है इस टाटा टियागो ईवी की तो बता दें इसके अंदर आपको दो बैटरी पैक दिए जा रहे है. पहले में आपको 24 kWh की बैटरी दी गई है, जिसकी रेंज 315 किमी तक की है. वहीं दूसरे यानि छोटे बैटरी पैक में आपको 19.2 kWh की बैटरी दी गई है जिसकी रेंज 250 किमी तक है.