नई दिल्ली : टाटा की गाड़ियां भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर अलग ही दम रखती है. ऐसे में अगर आप कोई टाटा की गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो अब आपके पास है बहुत ही अच्छा मौका जिसके तहत आप टाटा की Tata Tiago केवल और केवल 2 लाख रुपए की कीमत में अपनी बना सकते है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह टाटा की Tata Tiago केवल 2 लाख में कैसे मिलेगी? तो जानकारी के अनुसार आपको बता दें अब आप इसका एकदम अच्छी कंडीशन वाला मॉडल केवल इतने में ही खरीद सकते है. अब आपको महंगा बजट बनाने की कोई जरूरत नहीं है. इन दिनों सेकंड हैंड गाड़ियों की डिमांड काफ़ी तेज़ी से चल रही है. तो आइए जानते है यह अच्छी और एकदम मेंटेन कंडीशन वाले मॉडल आपको कहां मिलेंगे.
टाटा की Tata Tiago यूज्ड मॉडल डिटेल्स
अगर आप भी लेने वाले है Tata Tiago का यूज्ड मॉडल. तो आपको Carwale वेबसाइट पर Tiago Revotorq XZ का सेकंड हैंड मॉडल लिस्ट मिलेगा. यह मॉडल 2016 मॉडल है, जो सेल के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं आपको बता दें यह गाड़ी अब तक 55,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. इसकी कीमत यहां आपको 2.5 लाख रुपये रखी गई है.इसके अलावा इसको आप फाइनेंस प्लान भी ले सकते है, जिसके लिए आपको 4,499 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी.
एक और मॉडल Tata Tiago का ऑनलाइन बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां अपको Revotorq XT का 2016 मॉडल मिलेगा. जो Carwale वेबसाइट पर बिकने के लिए तैयार है. इसका इंजन आपको पेट्रोल इंजन मिलेगा,वहीं यह कार अब तक 85,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. इसकी कीमत मात्र दो लाख लिस्ट हुई है.
तो मौका है आपके पास बहुत ही बेहतरीन तो बिना देरी किए आप यह मौका न गवाएं, जल्दी से अच्छी कंडीशन वाली एकदम मेंटेन टाटा की यह गाड़ी ले आएं.