New Tata Sumo 2023 : ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों के मॉडल के लिए जाना और पहचाना जाता है. हर बार टाटा अपने अलग-अलग तरह से मॉडल पेश कर सभी के दिलों पर राज करता है. अबकी बार टाटा मोटर्स ने अपनी नई टाटा सुमो यानी की New Tata Sumo 2023 लॉन्च कर डाली है.
टाटा की ये नई कार 9 सीटर कार है. जिसका लुक भी एकदम जबरदस्त है. साथ ही साथ इसका डिजाइन भी एकदम रॉयल लुक वाला है. इंजन के मामले में ये गाड़ी एकदम फाड़ू है. आइए जानते है टाटा की इस न्यू कार की पूरी कहानी पूरे विस्तार से.
New Tata Sumo 2023 का सॉलिड टिकाऊ इंजन
TATA Sumo 2023 इंजन की बात करें इस नई टाटा सूमो 2023 में आपको दमदार और पावरफुल इंजन मिलने वाला है. जो कि ज्यादा पावर देने में सक्षम है. इस न्यू Tata Sumo 2023 एसयूवी में आपको 2936cc का डीजल इंजन उपलब्ध मिलेगा. जो कि लगभग 15 kmpl तक का माइलेज प्रदान करेगा.
New Tata Sumo 2023 की कीमत
New TATA Sumo की कीमत की बात की जाए तो इस नई Tata Sumo 2023 एसयूवी कार की कीमत आपको शुरुआती 6.5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इस टाटा न्यू सुमो की कीमत और भी बढ़ जाती है. वहीं कंपनी ने इसपर आपके ग्राहक के लिए ईजी फाइनेंस प्लान भी दे रखा है. जिसके जरिए आप आसान किस्त पर इस गाड़ी के मालिक बन सकते है. ये गाड़ी एकदम लग्जरी गाड़ियों में शामिल होने वाली गाड़ी है. इसमें आपको शानदार od latest फीचर्स भी दिए जा रहे है.
ग्राहक की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एयरबैग्स, सीट बेल्ट अलर्ट और हाई स्पीड अलर्ट तक वाले फंक्शन दिए गए है.