नई दिल्ली : टाटा मोटर्स की गाड़ियां इन दिनों काफी कमाल और धमाल दिखाते हुए ऑटो सेक्टर में दिख रही है. यहां तक की टाटा की गाड़ी महिंद्रा को भी पीछे करती दिख रही है.
अपनी बढ़ती लोकप्रियता और अपनी सेल्स के उछाल को देख के अब टाटा ने अपनी एक नई एसयूवी गाड़ी लॉन्च कर डाली है. इस बार टाटा ने नए इंजन के साथ साथ नए फीचर्स वाली टाटा की नई Tata Sumo 2023 लॉन्च कर डाली है. यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों इतने शानदार है कि इसका लुक सबको दीवाना कर रहा है. आईए जानें पूरी जानकारी इस न्यू टाटा की 2023 Tata Sumo के बारे में.
Tata Sumo 2023 Solid & Powerful Engine
इंजन की अगर बात करें तो नई 2023 TATA Sumo में आपको एक पॉवरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है. इस टाटा Sumo में आपको दिया जा रहा है 2936 सीसी का डीजल इंजन. यह इंजन 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला है.
Tata Sumo 2023 Features
टाटा एसयूवी के फीचर्स की अगर बात करें तो 2023 new Tata Sumo एसयूवी में आपको डिजिटल क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, Bluetooth कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए गए है.
Tata Sumo 2023 Price
TATA Sumo suv की कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है लगभग 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक की कीमत में.