Tata : इन दोनों टाटा की गाड़ियां सेल्स के मामले में अच्छी बिक्री कर रही हैं. यहां तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ियां टाटा की ही है. टाटा मोटर्स ने अपने कई अलग अलग मॉडल और अलग अलग वेरिएंट ऑटो सेक्टर में मौजूद कर रखे है जो आजकल लोगों के दिलों पर छा रहे है.
लगातार टाटा की लोकप्रियता और टाटा की सेल्स उछाल मार रही है. ऐसे में अब टाटा ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए एक तगड़ी न्यू एसयूवी गाड़ी लॉन्च करने का ऐलान किया है. बता दें इस बार टाटा की Tata Safari Storme दस्तक देने वाली है. इसका लुक एक टीजर के जरिए सामने आ चुके है, जिसको देख कर हर कोई क्रेजी हो रहा है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों लुक और डिज़ाइन इतना अमेजिंग है कि लोग इसको खरीदने के लिए उतावले होते दिख रहे है.
फिलहाल यह नई Tata Safari Storme कब तक बाजार में दस्तक देगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बहुत जल्द इसको लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. आइए मिली रिपोर्ट के अनुसार इसमें आपको क्या कुछ देखने मिलेगा चलिए जानते है.
Tata Safari Storme Solid Engine
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के हिसाब से इस न्यू Tata Safari Storme एक 7 सीटर एसयूवी होने वाली है. इसमें आपको 2198 सीसी का BS 6 इंजन दिया जाएगा. इसका इंजन आपको 182 बीएचपी का पावर जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.
Tata Safari Storme Features
आने वाली नई एसयूवी यानि Tata Safari Storme में आपको कई कमाल और धमाल करने वाले फीचर्स मिलने वाले है. इसके अंदर आपको इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम, फोग लाइट्स, ऑटोमेटिक ऐसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
Tata Safari Storme Price
अगर इसकी कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको इसकी कीमत 14 लाख से 15 लख रुपए भारतीय बाजार में पढ़ने वाली है. यह कीमत इस गाड़ी की शुरआती कीमत होगी. जो की एक्स शोरूम प्राइस है.