नई दिल्ली : आजकल सभी लोग फोर व्हीलर क्षेत्र में एसयूवी गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई एसयूवी गाड़ी लेने वाले हैं तो आपके दिमाग में टाटा की ही कोई गाड़ी आ रही होगी. इन दिनों टाटा मोटर्स की टाटा वाली एसयूवी गाड़ियां काफी बिक्री कर रही है. लेकिन आप टाटा मोटर्स सभी एसयूवी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए आ गई है न्यू तगड़ी एसयूवी कार.
यह एसयूवी किसी और कार कंपनी की नहीं, बल्कि जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल और अच्छे पायदान पर सेल करने वाली गाड़ियों में शामिल Hyundai की है. इस बार हुंडई ने लॉन्च की है Hyundai Ai3 SUV Car. आईए जानते है पूरी डिटेल से जानकारी इस नई एसयूवी गाड़ी के बारे में.
Hyundai Ai3 SUV Features
Hyundai Ai3 Mini SUV में आपको कई दनादन फीचर्स मिलने वाले है. बात करे इस गाड़ी यानि इस न्यू एसयूवी की तो इसमें आपको दिया जा रहा है एक बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ऐसी, वायरलेस चार्ज, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
Hyundai Ai3 Mini SUV के सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Ai3 Mini SUV में सभी सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे है. इसमें आपको आपकी पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखकर दिया गया है एयरबैग, एबीएस, ईबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड लॉक, कैमरा व्यू और रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
Hyundai Ai3 Mini SUV की कीमत
भारत के ऑटो सेक्टर के इस एसयूवी यानि नई Hyundai Ai3 मिनी-एसयूवी की कीमत आपको बेस वेरिएंट की पढ़ने वाली है 6-7 लाख रुपये से शुरू. जो कि इसकी दिल्ली की एक्स-शोरूम कीमत पर है. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और भी बढ़ जाती है.