Tata Nexon जानदार और शानदार लुक के साथ बेहतरीन और न्यू फीचर्स में अवेलेबल, जानें दाम

nexon icng

Tata Nexon

आप क्या एक नई गाड़ी लेने वाले है तो टॉप सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है इन दिनों टाटा की न्यू Tata Nexon SUV यह एसयूवी गाड़ी सबके दिलों पर राज करते हुए अच्छे साले के पायदान पर है. इसमें आपको सभी खास और न्यू डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे. सभी स्मार्ट और बिंदास न्यू न्यू फीचर इसके अंदर अपको मौजूद मिल रहे है.

बता दें इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा दिया जाता है. इंजन इसमें इतना सॉलिड है जो ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट कर अच्छी पावर देने में सक्षम होगा. इसके अलावा और क्या खास खूबियां इसके अंदर मौजूद मिलेंगी इसकी कीमत और emi प्लान क्या होने वाला है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी.

Tata Nexon All Features Specifications Details

इसके सभी फीचर्स और गुड सोसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो अपको इसमें आपको खास फीचर मिलने वाले है. बता दें इसके अंदर अपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लो फ्यूल इंडिकेटर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, टर्न बाय बाय बाय, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, ABS विथ EBD, फॉग लाइट आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर दिए है.

जानें दमदार इंजन की डिटेल्स

बात इसमें मौजूद अगर इंजन की करें तो इसका इंजन काफी अच्छा और धाकड़ परफॉरमेंस देगा. बता दें इसमें आपको 1.2-liter टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 1.5-liter टर्बो डीजल इंजन के विकल्प के साथ भी मौजूद मिलेगा. साथ ही इसके अलावा इसके आपको मिलेगी पावर 5,500 rpm पर और 170 Nm टार्क 4,000 rpm पर, जबकि डीजल इंजन के आपको इसमें 115 PS पावर देता है 3,750 rpm पर और 260 Nm टार्क 2,750 rpm पर टर्क जेनरेट होगा. टॉप स्पीड के मामले में यह करीब 180 km/h तक टॉप स्पीड देगी.

कीमत की जानकारी

Tata Nexon की कीमत की अगर जानकारी दें तो इसकी कीमत आपको शो रूम पर पढ़ने वाली है टाटा के एक्स-शोरूम बेस मॉडल में ₹8.00 लाख से शुरू, जो टॉप मॉडल में जाकर करीब ₹15.50 लाख तक पड़ेगी. यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. वहीं बजट पूरा नहीं है तो आप इसको फाइनेंस पर आराम से ले सकते है. फाइनेंस पर लेने के लिए आपको इसके लिए बैंक से लोन लेना होगा. बैंक से लोन आपको कंफर्म हो जायेगा जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है. बैंक से लिए गए लोन पर आपको हर साल कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. इसका बाद डाउन पेमेंट कर के किस्त ईएमआई के तौर पर देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top