कार निर्माता बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी फेमस कार Nexon EV Max का डार्क एडिशन लाॅन्च कर दिया है. बतादें की भारतीय मार्केट में इस कार की शुरूआती कीमत तकरीबन 19.04 लाख रूपये है. इस कार में आपको दो वेरिएंट मिल जाते है जो XZ+LUX की 7.2 Kw एसी फास्ट चार्जर के साथ आपकेा उपलब्ध कराए गए है. टाटा की इस कार में आपको मिल रहे है 10.25 इंच के टच्र्र्र्र्रस्क्रीन के साथ और भी बहुत से शानदार फीचर्स.
आपको बतादें की टाटा की इस कार को Signature मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है. इस कार में ट्राई ऐरो एलईडी टेेल लैम्पस, फेडर पर एक्सक्लूसिव डार्क मैस्काॅट, रूफ रेल्स और साथ ही शार्क फिन एंटीना इसके एक्सटीरियर हाइलाइटस में शामिल है.
बताया जा रहा है की इस कार का मेन हाइलाइट इसका 10.25 इंच का टचस्क्रीन है. आपको बतादें की इसमें एक इंटीग्रेटेड वाइस असिस्मेंट, अपग्रेडेड रिवर्स कैमरा और स्पेशल डिस्प्ले थीम भी आपको दी जाती है. इसके साथ साथ इसमें Android auto एंड्रायड आॅटो और Apple carplay एप्पल कार प्ले भी मौजुद है. जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी आपको दी जाती है. बतादें की टाटा की इस न्यू Nexon EV Max कार में वाइस कमांड को भी अपग्रेड किया गया है अब इसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल समेत 6 नई भाषाओं को ऐड किया गया है.
इस कार में ग्राहकों को सन रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लोव बाॅक्स, एया प्योरिफायर समेत कई नए फीचर्स शामिल है. इस कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नही किया गया है. जिसमें 40.5 kwh की बैटरी पर आती है. कंपनी का दावा है की ये कार ऐ बार फूल चार्ज होने पर 453km किमी तक आसानी से चल सकती है.