आपकेा बतादें की देश की सबसे बेहतरीन कंपनियों में Tata टाटा कपंनी का नाम शामिल है. बतादें की हाल ही में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की टाटा नेक्साॅन ईवी कार की 50,000 हजार यूनिटस की बिक्री कर ली है. एक रिपोर्ट से ये पता चला है की कंपनी ने मकाम 3.5 सालों में हासिल किया है. टाटा कंपनी ने अपनी इस कार को जनवरी साल 2020 में लाॅन्च किया था.
नेक्साॅन ईवी के बारें में
आपको बतादें की साल 2022 में कंपनी ने अपनी इस काॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार के लिए बड़ी बैटरी और लंबी रेंज के साथ आने वाली नेक्साॅन ईवी मैक्स को इसमें शामिल किया था. जिसके बाद से कंपनी ने इस गाड़ी पोर्टफोलियों में भी विस्तार किया. अगर बात की जाए इस कार की बिक्री की तो आपको बतादें की इस कार को लगभग 500 से भी ज्यादा शहरों में बेचा जा रहा है. इस कार को बहुत सी जगहों पर 900 मिलीयन किमी तक चलाया भी जा चुका है.
तीन सालों में 50,000 यूनिटस का रिकाॅर्ड
आपकेा बतादें की टाटा कंपनी ने साल 2020 में इस कार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के तौर पर पेश किया था. बतादें की इन 3 सालों में कंपनी ने इस माॅडल की 50,000 हजार से भी ज्यादा यूनिटस की बिक्री कर ली है. इस बात से ये पता चलता है की भारतीय मार्केट में बहुत तेजी से ईवी कारों को अपनाया जा रहा है.
ये है कार के फीचर्स और कीमतें
आपकेा बतादें की टाटा कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया था जिसमें मैकस, प्राइम और डार्क वेरिएंट शामिल है. मार्केट में इस कार की कीमत 14.50 लाख रूपये से लेकर के 18.79 रूपये तक की है. बतादें की एक बार चार्ज होने पर ये एसयूवी 453 किमी तक चल सकती है.