नई दिल्ली : टाटा की गाड़ियां हर किसी के दिलों पर छाई हुई है. आज भी भले ही कई सारी एसयूवी गाड़ी बाजार में लॉन्च हो जाए, लेकिन टाटा ने जो जगह ग्राहकों के दिलों में बसा ली है वो आज भी कायम है. इसी स्पेस को कायम रखने के लिए अब टाटा ने पेश की है एक ऐसी गाड़ी जो बहुत जल्द आपको सड़कों पर रफ्तार भरते हुए दिख जाएगी.
बता दें इस गाड़ी का नाम है Tata Nexon New Variant इस नए वेरिएंट में आपको बहुत कुछ नया और अपडेट के साथ मिलने वाला है. इसके अलावा इसमें आपको सभी फंक्शन एकदम लेटेस्ट और डिजिटल मौजूद मिलेंगे. इंजन के मामले में भी यह एसयूवी नई नई गाड़ियों को अच्छी टक्कर देगी. आईए जानें इस Tata Nexon New Variant की पूरी जानकारी.
Tata Nexon New Variant के फीचर्स जानें
टाटा नेक्सॉन के अगर फीचर्स की जानकारी दे तो आपको बता दें इस नई वेरिएंट वाली Tata Nexon में आपको सभी लेटेस्ट और अपडेट फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें मौजूद मिलेगा एक बड़े स्क्रीन वाला टच स्क्रीन 10.25-इंच का, ऑटो ऐसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यू Upadte सेंट्रल कंसोल, 360 डिग्री कैमरा और बाकी के सभी लेटेस्ट डिजिटल स्मार्ट फीचर्स.
Tata Nexon New Variant के सेफ्टी फीचर्स
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो आपको इस नई Tata Nexon में आपको सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग्स, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एयर प्यूरीफायर आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे है.
Tata Nexon New Variant का इंजन
बात करे टाटा नेक्सॉन के इंजन की तो इस नई Tata Nexon में आपको दिया जा रहा है एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 125bhp पॉवर और 225Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें मिल रहा है एक और इंजन का ऑप्शन. दूसरा इंजन ऑप्शन है इसमें 1.5L डीजल इंजन, जो 115 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन ,मीटर का टार्क जेनरेट करेगा.
Tata Nexon New Variant की कीमत
अगर कीमत की बात की जाए तो नई वेरिएंट वाली Tata Nexon की कीमत लगभग 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर इसके मॉडल की कीमत जाती है करीब 14.30 लाख रुपये तक.