TATA Nano 2024
टाटा की कार भारत के ऑटो बाजार के अंदर काफी तगड़ी सेल कर रहा है. एक सर्वे के अनुसार तो यह भी देखा गया है कि टाटा की कुछ गाड़ियां सेल्स के मामले में टॉप 10 सेलिंग कार वाली लिस्ट में शामिल रहती है. तो आपको भी शौक है Tata की गाड़ियां चलाने का तो अब टाटा पेश करने की पूरी तैयारी में है अपनी न्यू TATA Nano 2024 कार.
पहले वाली टाटा के मुकाबले इसके अंदर अपको ज्यादा स्पेस मौजूद मिलेगा. साथ ही साथ अगर आने वाली इस अपकमिंग TATA Nano 2024 की इंटीरियर की जानकारी दें तो इसका इंटीरियर आपको बेहद ही खूबसूरत मिलेगा. साथ ही साथ इसके अंदर अपको फीचर और स्पेसिफिकेशन भी एकदम न्यू और डिजिटल मिलेंगे. इसके अलावा अगर इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम धांसू और तगड़ा रहने वाला है. आइए जानें इस TATA Nano 2024 की सारी जानकारी पूरी डिटेल्स से.
इंजन की जानकारी
इस कार में 624 सीसी का इंजन प्रदान किया जा सकता है, इंजन की जानकारी भी आपको बता देते हैं. इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला मिलेगी जो पेट्रोल और डीजल दोनों में अपको मौजूद मिलेगा. वहीं मायलेज की अगर जानकारी दें तो यह कार आपको करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देने वाली है.
पूरी डिटेल्स दें तो बता दें, अगर आप इसके पेट्रोल वेरिएंट में मिलने वाली वाले इंजन की डिटेल चाहते है तक आपको इसके अंदर 624 सीसी का Bi-Fuel Engine दिया जाएगा और यह इंजन 37 बीएचपी की पावर के साथ और 51Nm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करने वाला है आराम से. वहीं इसके अंदर आपको 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
जानिए सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर
सभी फीचर इसके अंदर एक से बढ़कर एक मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, सीट बेल्ट अलर्ट, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, साउंड सिस्टम, आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे. इसके अलावा इस आने वाली टाटा नैनो 2024 गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
जानें कीमत
टाटा की तरफ से आने वाली इस न्यू नैनो की कीमत की अगर बात करें तो यह अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुआ है कि इसको भारतीय बाजार के ऑटो मार्केट में कितने तक में पेश किया जायेगा. लेकिन अनुमान है की टाटा इसको कीमत के मामले में 2.97 लाख से शुरू करेगी.