Tata Nano
Tata की गाड़ियां एक से अधिक एक खास मॉडल में पेश है. इसी कड़ी के अंदर काफी दिनों से यह चर्चा चल रही है कि टाटा अब अपनी टाटा नैनो को ने अवतार में पेश करने की पूरी तैयारी में है. बता दें अब बहुत जल्द इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश होने की पूरी तैयारी में है Tata Nano गाड़ी.
Tata की टाटा नैनो अब ने अवतार में खास खास फीचर और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ आपको मिलेगी. जिसमें आपको इंटीरियो भी एकदम मस्त और जबरदस्त मिलेगा. बता दें, इंजन इसका इतना तगड़ा होगा कि बेहतरीन मायलेज के साथ यह गाड़ी आपको मौजूद मिलेगा.आइए जानें पूरे विस्तार से इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Engine
Engine भी जान लीजिए. अगर आप इसको लेते है तो आपको इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला धांसू मिलेगा. बता दें, इस Tata Nano में 624 सीसी का ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जो लगभग 37 bhp की पावर और 51 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
वहीं इस नई Tata Nano में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) के विकल्प भी आपको दिया जा रहा है. मायलेज की भी पूरी जानकारी ले लें. इसका माइलेज पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 23-25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी होने वाली है जो सस्ती कीमत में आपको तगड़ा इंजन देने में सक्षम है.इसके आगे महंगी महंगी गाड़ियों दम भरने वाली है. इंजन एकदम कड़क दिया है इसके अंदर जो अच्छा मायलेज भी प्रदान करने में सक्षम है.
कीमत
कीमत की जानकारी भी ले. बता दें इस Tata Nano की शुरुआती कीमत लगभग ₹2.5-3 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हक जाती है. जो कि 3 लाख से ऊपर की होगी. बता दें अगर आप फाइनेंस की सुविधा लेना चाहते है तो यह आपको सुविधा भी मौजूद मिलेगी जो कि बैंक से लोन लेने पर मिलेगी. बता दें इसके को आपको बैंक से लोन ओके हो पर डाउन पेमेंट करनी है. इसके बाद आपको EMI भरनी है किस्त के रूप में. जो कि 5 से 6 हजार की किस्त होगी. आप इस गाड़ी को लेने की पूरी फाइनेंस की जानकारी शो रूम से जाकर ले सकते है.
सभी फीचर
सभी फीचर और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन इसके अंदर मौजूद है. डिजिटल स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम लो फ्यूल इंडिकेटर टर्न बाय टर्न नेविगेशन यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट इमरजेंसी ब्रेक ऑटो ऐसी ऑटो क्लाइमेट चेंज आदि जैसे सभी फीचर भर भर के दिए है.