Tata Motors Sales:
आपको बतादें, कि देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनियों में एक नाम Tata Motors टाटा मोटर्स का भी शामिल किया जाता है. जिसमें कि आपको बतादें, कि हाल ही में बीते अप्रैल के महीने में हुई कंपनी की बिक्री को लेकर के जानकारी सामने आई है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि अप्रैल के इस महीने में कंपनी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गाड़ियों की बिक्री की है. जिसमें कि एक रिपोर्ट भी सामने आई है. जिसमें कि कंपनी के अधिकतर माॅडलस की बिक्री के बारें में बताया गया है. तो आइए जानते है
अप्रैल के महीने में Tata Motors ने की इतनी बिक्री
आपको बतादें, कि अप्रैल के महीने में कंपनी की गई बिक्री की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि अप्रैल के महीने में कंपनी ने अभी तक 47 हजार यूनिटस की बिक्री अभी तक कर ली है. जहां पर इस बार कपंनी ने ईयर के बेस पर लगभग 2 प्रतिशत तक की ग्रोथ की है. आपकेा बतादें, कि 47983 युनिटस की बिक्री की है. इसके साथ ही में अगर हम बात करें पिछले साल के अप्रैल के महीने के बारें में तो आपकेा बतादें, कि पिछले साल कंपनी ने अपनी 47107 यूनिटस की बिक्री की थी. इसके साथ ही में इस साल कंपनी के सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या भी शामिल हो चुकी है. जहां पर रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि इस बीते महीने में कंपनी ने 6364 यूनिटस इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है.
कितनी हुई Commercial Vehicles की बिक्री
आपको बतादें, कि इस साल कमर्शियल वाहनों की भी बेहतरीन बिक्री टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से देखनें को मिली है. जिसमें कि टाटा मोटर्स ने इस बार 29538 यूनिट्स कमर्शियल व्हीकलस की बिक्री की है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इस साल कंपनी ने अपनी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में करीबन 31 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखी है. जिसमें कि पिछले साल में ये आकड़ा करीबन 22492 यूनिटस का देखनें को मिला था.