Tata Motors Newly Launched : भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नयी और मोस्टअवेटेड गाड़ियां टाटा सफारी और टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के अपडेटड वर्जन लाॅन्च कर दिए हैं । आपको बता दें कि टाटा मोर्टस ने इन दोनों SUVs कार को नए लुक और प्रीमियम कोबिन के साथ लॅान्च किया है। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल NCAP द्वारा किये गए क्रैश टेस्ट में इन गाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्टार रेटिंग हासिल की थी। कंपनी इन दोनों कार के केवल डीजल इंजन को ही मार्केट में लॅान्च किया गया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही इन गा़डियों के पट्रोल वर्जन को भी मार्केट में लाया जाएगा।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के फीर्चस की तो इसमें आपको स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर प्लस डार्क, एक्म्प्लिश्ड, , एक्म्प्लिश्ड प्लस डार्क, एडवेंचर प्लस A और एक्म्प्लिश्ड प्लस, एक्म्प्लिश्ड डार्क जैसे वेरिएंट दिए जा रहे हैं। साथ ही वैक साइड में कनेक्टेड LED टेललैंप और गुडबाय फंक्शन के साथ टेलगेट में LED मिलेगी है। इसमें आपको ब्रॉन्ज कलर के वर्टिकल स्लैट्स,क्लोज-पैटर्न में ग्रिल, बोनट पर वेलकम फंक्शन के साथ लंबी LED बार, फ्रंट बंपर पर नए LED हेडलैंप प्रदान किए जा रहें हैं।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट के फीर्चस
इंजन: इसमें 168bhp पावर के साथ क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है।
टार्क: टाटा सफारी फेसलिफ्ट का इंजन 350Nm का टार्क पैदा कर सकता है।
माइलेज:मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर माइलेज प्रदान किया जा रहा है ।
टाटा हैरियर की कीमत 16.19 लाख रुपये बताई जा रही है। तबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.49 लाख रुपये रखी गई है
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में भी आपको स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर प्लस,फियरलेस प्लस और फियरलेस प्लस डार्क ,एडवेंचर प्लस डार्क, एडवेंचर प्लस A, फियरलेस, वेरिएंट प्रदान किया जा रहा है।इस कार में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग के लिए रियर कैमरा साथ ही एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट सिस्टम
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के फीर्चस
इंजन: इसमें 168bhp पावर के साथ क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है।
टार्क: टाटा सफारी फेसलिफ्ट का इंजन 350Nm का टार्क पैदा कर सकता है।
माइलेज: मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 16.8 किमी/लीटर और 14.6 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान किया जा रहा है।
टाटा हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये बताई जा रही है। तबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.49 लाख रुपये है।