Tata Curvv SUV
बता दें इन दिनों पेट्रोल वाले वेरिएंट अब कम और इलेक्ट्रिक वीटिएंट वाली गाड़ियां जमकर सुर्खियों में है. इसी बीच अब टाटा की एक गाड़ी काफी तहलका मचा रही है. जिसका नाम है Tata Curvv SUV कार. टाटा की यह कार काफी खूबसूरत लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश की गई है.
अगर आप इस गाड़ी को लेते है तो इसकी खूबियां आपको खास और एकदम न्यू मिलेंगी. इसके अलावा अगर बात करें इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की तो एक से बढ़कर एक शानदार फीचर इसके अंदर मौजूद है. इसके अलावा रेंज के मामले में आपको इसकी रेंज लगभग 550 किलोमीटर तक मिलेगी. अगर आप इसको लेने की सोच रहे है तो जानिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Tata Curvv SUV All Advance Feature
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी जान लें. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंट्रूमेंट, लो बैटरी लाइफ इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्लुटूथ कनेक्शन आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मिलेंगे.
Tata Curvv SUV Price
कीमत की अगर बात करें तो इस टाटा की आई न्यू इलेक्ट्रिक कार की कीमत इंडियन ऑटो बाजार के शो रूम पर 17.49 लाख रुपए पढ़ने वाली है. यह कीमत आपको एक्स शोरूम कीमत के तौर पर पड़ेगी, जो ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको लेने की लिए पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते तो आप टाटा द्वार दी जा रही फाइनेंस की सुविधा भी ले सकते है. इसके लिए आपको 20% की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी है.
Tata Curvv SUV EMI Plan
अगर आप टाटा की Tata Curvv SUV कार फाइनेंस पर लेते है तो इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन ओके होने के बाद आपको 20% डाउन पेमेंट करनी है. जिसके बाद आपको हर महीने 38,000 का EMI भरना है.
Tata Curv Colour Options
बता दें टाटा की टाटा कर्व Tata Curvv अगर आप लेते है तो आपको इसमें कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलेंगे. इसके आपको कॉलर ऑप्शन मिलेंगे आपको एक नहीं पांच कलर ऑप्शन, जो की वर्चुअल सनराइज, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम और एम्पावर्ड ऑक्साइड कॉलर में होंगे.
Tata Curvv Motor & Battery
Tata की टाटा कर्व में मिलने वाली बैटरी की अगर बात करें तो इसमें आपको धाकड़ बैटरी मिलेगी जो की 55kWh बैटरी पैक के साथ आपको उपलब्ध मिलेगी. वहीं इस टाटा की टाटा कर्व ईवी की ARAI रेंज करीब 585 किमी तक रहेगी फुल चार्ज होने के बाद.