Tata Curvv EV: आपको बतादें, कि मार्केट में अब हर महीने में बेहतर से बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश की जा रही है. ऐसे में कुछ गाड़ियां मार्केट में लाॅन्च होने से पहले ही सुर्खियां बटौरती हुई देखी जा रही है. जानकारी के लिए बतादें, कि इस समय जिस कार के बारें में हम बात कर रहे है, वो है टाटा कंपनी की न्यू कार Curvv EV. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जल्द ही मार्केट में इस कार को लाॅन्च किया जा सकता है. वहीं बतादें, कि ये एक SUV EV Car कार है, जिसमें कि आपको कंपनी की तरफ से दिए गए बेहद बेहतरीन फीचर्स देखनें को मिल सकते है. अगर आप भी इसक कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इस कार की लाॅन्चिंग के बारें में और इस कार के बारें में डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो चलिए जानते है
मार्केट में जल्द ही लाॅन्च होने वाली है Tata की New EV कार
सबसे पहले तो आपको बतादें, कि इस कार के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी के दौरान लोगों के सामने पेश किया गया था. जिसके बाद से ही लोगों को इस कार का काफी बेसब्री से इंतजार है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि पहले इसके आईसीई वर्जन को मार्केट में लाॅन्च किया गया था. जिसमें कि खबरों के हवाले से अब ये सामने आया है, कि जल्द ही मार्केट में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लाॅन्च किया जाने वाला है. बतादें, कि टाटा कंपनी की इस New SUV कार का डिजाइन कुछ हद तक कूपे और टाटा इलेक्ट्रिक पंच के जैसा रहने वाला है. जिसमें कि अभी इस कार की टेस्टिंग जारी है. जिस दौरान इस कार के कुछ फीचर्स को देखा जा चुका है.
कैसी रहने वाली है Battery Health?
आपकेा बतादें, कि ये कार अपनी बैटरी को लेकर के काफी चर्चा में है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि Tata Curvv EV में आपको बेहतरीन रेंज दी जाने वाली है. वहीं खबरों के हवाले से ये भी मालूम हुआ है, कि टाटा कर्व फुल चार्ज पर आपको 500 किमी तक की रेंज दे सकती है. जिसमें कि आपकेा बैटरी 50Kwh की दी जाने वाली है. मार्केट में ये कार लाॅन्च होने के बाद से कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर दे सकती है.