Tata Altroz Racer ने निकाले सबके पसीने, लक्जरी लुक के साथ एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Picsart 24 08 19 16 04 05 751

Tata Altroz Racer

भारत के फोर व्हीलर क्षेत्र के अंदर कई सारी ऑटो कंपनियां मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक गाड़ियां आए दिन लॉन्च कर रही हैं. इन सभी कंपनियों में से सबसे तेज तर्रार और सबसे आगे बढ़ते हुए कोई कार कंपनी दिखाई दे रही है, तो एक सर्वे के अनुसार टाटा सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ियों में शुमार हो चुकी है.

जी हां दोस्तों टाटा मोटर्स आज के समय में ऐसी कार निर्माता कंपनी बन चुकी है जो हर किसी की जुबान पर है. टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपने बिंदास और ब्यूटीफुल लुक के साथ खास एडवांस फीचर और दमदार इंजन के लिए जानी पहचानी जाती हैं. टाटा मोटर्स की ऐसी कई सारी गाड़ियां मौजूद है जो दमदार लुक में ज्यादा फीचर्स के साथ एकदम बजट में रहती हैं. इसी बीच टाटा ने अपनी एक ऐसी रेसर कार पेश कर दी है जिसको देख सबके पसीने निकल रहे हैं. बता दें इस गाड़ी का नाम है Tata Altroz Racer कार.

खास बात यह है कि टाटा की यह नई Tata Altroz Racer कार न केवल आपको खास फीचर में मिलेगी बल्कि इसके तीन अलग-अलग वेरिएंट आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको R1, R2 और R3 वेरिएंट मिलने वाले है. इसके अलावा खास फीचर और आकर्षित कलर ऑप्शन के साथ यह गाड़ी आपको अवेलेबल मिल रही है. चलिए जान लीजिए इस टाटा की Tata Altroz Racer गाड़ी की पूरी जानकारी.

Picsart 24 08 19 16 04 23 366

Tata Altroz Racer Engine & Power

टाटा की गाड़ी में मिलने वाली पावर और इंजन के साथ-साथ माइलेज की जानकारी भी आपको देंगे. इस Tata Altroz Racer में मिलने वाली पावर जेनरेट की अगर बात करें तो इसमें आपको 120 hp की पावर जनरेट आराम से होगी. वहीं इंजन के मामलने में इसमें आपको हैचबक कार टर्बों इंजन दिया जा रहा है. जो 5 और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स के साथ आपको मिलने वाला है. यह कार दिखने में एकदम स्पोर्टी लुक में आपको मिलने वाली है. जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर जेनरेट कर के आपको अच्छा मायलेज देगी. वहीं इसके अंदर आपको कई कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है. बता दें इसमें आपको Atomic Orange, Avenue White और Pure Grey जैसे चार कलर ऑप्शन दिए जा रहे है जो काफी लोगों को पसंद भी आ रहे है.

Tata Altroz Racer Advance Feature

बता दें इस टाटा की Tata Altroz Racer में आपको काफी शानदार और न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फुल HD वाली, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर , 360 डिग्री कैमरा, कंफर्टेबल सीट, सनरूफ, ऑटो एसी आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर है.

Price

टाटा की नई गाड़ी की कीमत भी जान लीजिए. इसकी कीमत आपको टाटा के शो रूम पर 10.99 लाख रुपये से शुरू मिलेगी, यह कीमत आपको एक्स शोरूम प्राइस में बताई गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top