आपको बतादें की देश की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स इस साल Altroz के न्यू सनरूफ माॅडल को लाॅन्च करने जा रही है. बतादें की इस माॅडल को कंपनी Auto Expo के दौरान लाॅन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है की गाड़ी में बेहतरीन बूट स्पेस आपको दिया जाएगा. तो चलिए जानते है टाटा की इस न्यू कार के बाकी फीचर्स के बारें में.
एक रिपोर्ट से ये सामने आया है की जल्द ही इस गाड़ी को डिलीवरी के लिउ उपलब्ध कराया जाएगा. बताया जा रहा है की टाटा कंपनी की ये कार लोगों को काफी पसंद आने वाली है. जिसमें सनरूफ फीचर को ऐड किया गया है. आपकेा बतादें की टाटा की इस कार को टोटल 15 वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. जो इस कार को एक प्रीमियम हैचबैक कार बना रही है. आपको बतादें की टाटा अल्ट्रोज के 6 वेरिएंट में आपको सनरूफ का फीचस मिल रहा है. बताया जा रहा है की कंपनी ने इसे एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के रूप में पेश किया है. जो की इसके प्रोडक्शन माॅडल में भी देखने को मिल सकता है.
बतादें की लाॅनच होने वाली न्यू टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का लूक पहले जैसी अल्ट्रोज की तरह ही रहने वाला है. इस कार में दो सीएनजी सिलेंडर को जोड़ा गया है. जिससे बूट स्पेस में किसी भी तरीके की कोई कमी नही आई है. बतादें की गाड़ी से कंपनी ने स्पेयर व्हील को भी हटा दिया है. इसके साथ ही गाड़ी के टाॅप वेरिएंट में आपको बेहतरीन फीचर्स मिल सकते है.
फीचर्स
टाटा कंपनी की इस Tata Altroz CNG कार में आपको दिया जा रहा है 16.इंच के ड्यूल.टोन अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, सी.पिलर्स के साथ लगे रिया डोर हैंडल, एलईडी डे.टाइम रनिंग लाइट, ब्लैक फिनिश और लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में दिए जा रहे है.