नई दिल्ली : इन दिनों अब ज्यादातर सभी लोग सीएनजी CNG कार लेना ही पसंद कर रहे है. सीएनजी कार की बात हो रही है तो सबसे ज्यादा सीएनजी कार मारुति सुजुकी की ही बिकती है. लेकिन अब मारुति सुजुकी की गाड़ियों को टक्कर देने एक और सीएनजी कार ने दस्तक दे डाली है.
यह कार टाटा मोटर्स की है.अगर आप भी नई सीएनजी कार लेने वाले है तो यह टाटा की नई गाड़ी जिसका नाम है Tata Altroz CNG, यह आपके लिए एकदम बेस्ट रहने वाली है.
इसके अंदर आपको तगड़ा इंजन साथ ही साथ बेहतरीन लक्जरी फीचर्स मिले वाले है. पूरी जानकारी आइए जानते है इस गाड़ी की नीचे इस आर्टिकल में पूरी डिटेल से.
Tata Altroz CNG Features & Specification
इसमें आपको सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक बेहतरीन मिलने वाले है. इसके अंदर आपको दिया जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ऑटोमेटिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल, फोग लैंप, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे सभी फीचर्स दिए ha. वहीं इसके अंदर सेफ्टी के लिए भी एयरबैग्स दिए गए है.
Tata Altroz CNG Price
कीमत की बता की जाये तो बता दें इंडिया में इस कर की कीमत यानी Tata Altroz CNG का प्राइस रहने वाला है 7.5 लाख से शुरू.
Tata Altroz CNG Engine
इंजन टाटा अल्ट्रा सीएनजी (Tata Altroz CNG) वेरिएंट में आपको दिया जा रहा है 1.2 लीटर वाला. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 72 बीएचपी का पावर और 3300 आरपीएम पर 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.