Taruner Swapna Scheme : अब छात्रों को टैबलेट ,स्मार्टफोन और पीसी खरीदने के लिए सरकार देगी 10,000 की वित्तीय सहायता

Untitled design 2024 11 04T134807.683

Taruner Swapna Scheme

Taruner Swapna Scheme में छात्रों की पढ़ाई को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए सरकारी स्कूल के छात्रों को टैबलेट ,स्मार्टफोन और पीसी खरीदने के लिए ₹10000 दिए जाते है ,यह योजना पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा चलाई जाती है ,जिससे छात्रों में आधुनिक शिक्षा को प्रोत्साहन मिल सके।

योजना का उद्देश्य

Untitled design 2024 11 04T134708.892

Taruner Swapna Scheme का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा की सुधार के लिए कदम उठाना है और छात्रों को उनकी पढ़ाई को प्रौद्योगिकी से जोड़ना है, इस योजना के अंतर्गत पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा छात्रों को टैबलेट, स्मार्टफोन और पीसी खरीदने के लिए ₹10000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिसके द्वारा वे स्मार्टफोन टैबलेट अथवा पर्सनल कंप्यूटर खरीद सकते हैं।

जिसके द्वारा वह अपनी पढ़ाई को और बेहतर बना सकते हैं इन उपकरणों का इस्तेमाल करके वे ऑनलाइन पढ़ाई और बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी कर पाएंगे ,इस योजना का लाभ पश्चिम बंगाल में रहने वाले छात्रों को मिलेगा जो 11वीं अथवा 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 900 करोड रुपए दिए गए हैं .

पात्रता

Untitled design 2024 11 04T134807.683 1

Taruner Swapna Scheme के अंतर्गत केवल वे छात्र पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम है ,इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल या फिर मदरसा में पढ़ने वाले 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

कैसे मिलता है योजना का लाभ

Taruner Swapna Scheme

Taruner Swapna Scheme का लाभ लेने के लिए पात्र छात्रों का विवरण संबंधित स्कूलों के द्वारा भेजा जाता है जिनका वेरिफिकेशन किया जाता है और वेरिफिकेशन के बाद पात्र पाए जाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से स्मार्टफोन, टैबलेट या पीसी खरीदने के लिए ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके माध्यम से छात्रों के खाते में डायरेक्ट ₹10000 डेबिट किए जाते हैं वहीं छात्रों को टैबलेट अथवा पीसी खरीदने के बाद इसका बिल स्कूल में जमा करना अनिवार्य होता है .

आवश्यक दस्तावेज

Taruner Swapna Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड ,पहचान प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,स्कूल पहचान पत्र ,पश्चिम बंगाल का निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट नंबर हैं .

कैसे करेंगे आवेदन

Taruner Swapna Scheme में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है इसके लिए छात्रों के संबंधित स्कूल के द्वारा आवेदन किए जाते हैं ,इसमें स्कूल प्रशासन के द्वारा छात्रों का आवेदन भरा जाता है ,इसके पश्चात स्कूल प्रशासन के द्वारा 11वीं अथवा 12वीं कक्षा के सभी पात्र छात्रों का विवरण बांग्लार शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।

इसके पश्चात संबंधित अधिकारियों के द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाती है तथा चयनित छात्रों की सूची संबंधित स्कूलों को भेज दी जाती है ,इसके पश्चात छात्रों को स्मार्टफोन ,टैबलेट और पीसी खरीदने के लिए ₹10000 उनके खाते में डायरेक्ट डेबिट किए जाते हैं स्मार्टफोन अथवा पीसी खरीदने के बाद छात्रों को इसका बिल स्कूल प्रशासन में जमा करना आवश्यक होता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top