Kidney Disease: हमारे शरीर का हर एक अंग बेहद जरूरी माना जाता है. जिसमें कि सभी अंगों का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी बन जाता है. वहीं आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी बाॅडी में कोई एक अंग भी खराब होता है, तो आपकी बाॅडी कई तरीके से आपको संकेत देती है. ऐसे में ब्लड को फिल्टर करने वाली Kidney किडनी भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है. ऐसे में आज के इस ब्लाॅग में आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप ये जान सकते है, कि आपकी किडनी हेल्थ कैसी है. तो आइए जानते है
किडनी हेल्थ Kidney Health खराब होने पर बाॅडी कई संकेत देती है, जिनमें ये लक्षण शामिल है.
बहुत अधिक थकान
अगर आप ज्यादा मेहनत भी नही करते है, और तब भी आपकेा काफी ज्यादा थकान महसूस होती है. तो ऐसे में हो सकता है, कि आपकी किडनी हेल्थ खराब हो. आपको बतादें, कि जब किडनी हेल्थ ठीक नही होती है, तो ऐसे में रक्त के अंदर मौुजद सभी टाॅक्सिन धीरे धीरे से एक जगह पर जमा होना शुरू हो जाते है. जिससे कि आप अपने आपको काफी थका हुआ महसूस कर सकते है.
नींद में दिक्कत आना
जब आपको नींद आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में भी काफी ज्यादा संभावना होती है. कि आपकी किडनी सही रूप से ब्लड को फिल्टर नही कर पा रही है. इसलिए जरूरी है, कि आप डाॅक्टर से कंसल्ट जरूर करें. जिससे कि आपको पता चल सके, कि कही आपकी किडनी में दिक्कत तो नही.
बार बार यूरिनेशन
अगर आप एक दिन में बार बार युरिन आने की समस्या को नोटिस कर रहे है. तो ये भी किडनी की प्राब्लम में शामिल होता है. इसके अलावा अगर आपके यूरिन में ब्लड आता है, तो समझ लेना चाहिए कि आपको किडनी से जुड़ी दिक्कतें हो रही है. वहीं आपको बतादें, कि यूरिन में झाग का बनना भी किडनी के खराब होने की निशानी है.
आंखों के पास सूजन
किडनी खराब होने पर आपकी आंखों के पास में सूजन आने की दिक्कतें भी हो सकती है. जिसमें कि अगर आपकी किडनी सही तरीके से फंक्शन नही कर पा रही है, तो ऐसे में आंखों के पास में सूजन आ सकती है. ऐसी कंडीशन में आपको एक बार डाॅक्टर से जरूर मिलना चाहिए.