Swiggy स्विगी जो की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है. आपको बतादें की अब कंपनी ने ग्राहको के लिए सभी ऑर्डर पर 2 रूपये का प्लेटफाॅर्म फीस ऐड कर दिया था. कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया की कंपनी ये कदम अपनी आमदनी को बढ़ाने और बढ़ती लागत को कम करने के लिया उठाया है. बतादें की कंपनी ने इस चार्ज को अभी बेंगलुरू और हैदाराबाद जैसे बड़े शहरो में शुरू किया है.
दरअसलश् बढ़ती हुई मंहगाई और लागत के चलते स्विगी कंपनी ने ग्राहको से प्लेटफाॅर्म फीस लेना शुरू कर दिया है. अब कंपनी ग्राहको से हर ऑर्डर पर 2 रूपये की प्लेटफाॅर्म फीस ले रही है. लेकिन इस चार्ज को कंपनी ने अभी बेंगलुरू और हैदाराबाद जैसे बड़े शहरों में ही लागू किया है. आपको बतादें की ये चार्ज केवल फूड ऑर्डर पर ही लागू किया जा रहा है. अभी इसे ग्राॅसरी के आॅर्डर पर नही चार्ज किया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ल्ली और मुंबई जैसे बढ़े शहरो में इस चार्ज को ग्राहको पर लागू नही किया गया है.
बतादें की ग्राहक स्विगी से फूड ऑर्डर करने पर अभी तक केवल डिलीवरी फीस और टैक्स का भूगतान करते थे. जेकिन अब इसके साथ ही ग्राहको को प्लेटफाॅर्म फीस भी देनी पड़ेगी जो 2 रूपये प्रति ऑर्डर की है. बताया जा रहा है की 2 रूपये कर कम लागत स्विगी के लिउ एक बेहतर सौदा सााबित हो सकती है. क्योंकि एक आपको बतादें की हर रोज स्विगी के पास 15 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर आते है. अभी इस फीस को सभी जगह पर लागू नही किया गया है लेकिन जल्द ही इसे सब जगह लागू कर दिया जाएगा. कंपनी ने अपने मुनाफे के लिए ये कदम उठाया है जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके. और साथ ही कंपनी की फंडिंग को बढ़ाया जा सके.