Swati Maliwal Case
आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद Swati Maliwal से मारपीट के मामले में ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। स्वाति ने आरोप लगाया था कि बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे जिससे उनका सिर सेंटर टेबल से टकराया जिससे वे नीचे गिर गई इसके बाद उसने लातों से मारा उन्हें लातों से मारा, जिससे शर्ट के बटन खुल गए थे. स्वाति मालीवाल के बयान के बाद16 मई को बिभव कुमार के खिलाफ फिसिकल असाल्ट का केस दर्ज हुआ था.
बिभव कुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को बिभव को बेल देने से इनकार कर दिया था।उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी विभव के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 341, 345B ,506 और 509 के तहत दायर की गई है
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने 100 लोगों से पूछताछ की थी . 50 लोगों को गवाह बनाया गया है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में सबूत के तौर पर विभव कुमार के मोबाइल, सिम कार्ड, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का DVR और NVR दिल्ली हाई कोर्ट पेश किया था, चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की,अपने मोबइल को फॉर्मेट कर दिया,आरोपी प्रभावशाली है और सबूत के साथ छेड़खानी कर सकता है. इसके साथ ही गवाहों को भी प्रभावित कर सकता है.
क्या था मामला
स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं थी. स्वाति का आरोप है कि विभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे, जिससे उनका सिर सेंटर टेबल से टकराया. नीचे गिरने पर उसने उन्हें लातों से मारा, जिससे शर्ट के बटन खुल गए थे. स्वाति मालीवाल के बयान के बाद16 मई को केस दर्ज हुआ था.18 मई को विभव को केजरीवाल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
सुप्रीम कोर्ट में 1 अगस्त को सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा
मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच कर रही थी. कोर्ट ने कहा, बिभव कुमार ने ऐसे व्यवहार किया जैसे कोई गुंडा सीएम के सरकारी आवास में घुस आया हो. हम हैरान हैं, क्या एक युवती से इसी तरह का व्यवहार किया जाता है? बिभव कुमार ने स्वाति के साथ मारपीट की, जबकि उन्होंने अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में बताया था.
कौन हैं स्वाति मालीवाल
मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था ,उन्होंने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है ओर फिर जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री हासिल की ,अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद स्वाति ने एमएनसी में नौकरी की. लोकिन उसे छोड़कर “परिवर्तन” नाम के एक एनजीओ में शामिल हो गई 2015 में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष बनीं।