Suzuki GSX-8S
Suzuki GSX-8S बहुत जल्द भारत में लांच होने वाली है इसके 2 दिसंबर 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है ,वहीं इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख से लेकर 11 लाख रुपए तक हो सकती है सुजुकी की इस बाइक को इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में प्रस्तुत किया गया था।
Suzuki GSX-8S मोटरसाइकिल को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जो रोडस्टर के लिए बिल्कुल नई बाइक होने वाली है इसमें शार्प टैंक श्राउड के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक एल्युमीनियम स्विंगआर्म दिया जा रहा है ,वही इसमें रॉ लुक के लिए एक एक्सपोज़्ड फ़्रेम और सब-फ़्रेम दिया जा रहा है आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से-
कलर ऑप्शन
Suzuki GSX-8S आपके लिए तीन रंगों में उपलब्ध रहने वाली है जिसमे पर्ल कॉस्मिक ब्लू, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और मेटालिक मैट ब्लैक कलर है जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं .
डिजाइन
Suzuki GSX-8S मोटरसाइकिल की अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें हैंड लैंप के लिए एक स्टैक्ड एलईडी असेंबल किया गया है इसके अलावा इसमें शार्प टैंक श्राउड, मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ-साथ एक अल्युमिनियम स्विंग आर्म दिया जा रहा है , इसमें 5 इंच की रंगीन टीएफटी स्क्रीन दी गई है और इसमें बैठने की आरामदायक त्रिकोणीय व्यवस्था की गई है।
यह 202 किलोग्राम की बाइक है इसमें सीट की ऊंचाई 810 मिमी और कुल लंबाई 2115 मिमी है , दिखने में ये काफी आकर्षक है।
इंजन
Suzuki GSX-8S के अगर इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें इसमें फोर स्ट्रोक 2 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा ,इसमें 776 सीसी का पैरेलल ट्विन मोटर दिया जा रहा है जो 81.7 bhp की पावर और 77.6 nm का टार्क जनरेट करता है
इसके अगर माइलेज की बात की जाए तो सुजुकी की ये मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में भी बहुत ही जबरदस्त होने वाली है जो 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो दूरी के आवा गमन को सुविधाजनक बनाते है .
फीचर्स
Suzuki GSX-8S के फीचर्स की बात की जाए तो सुजुकी की इस मोटरसाइकिल में आपको इजी स्टार्ट और को आरपीएम अस्सिटेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो आपके शहर में भी आरामदायक सफर के लिए अच्छी रहेगी ,इसके अतिरिक्त इस मोटरसाइकिल में फुल एलइडी लाइट और 5 इंच का रंगीन टीएफटी एलसीडी भी दिया जा रहा है, इसके साथ इसमें तीन अलग-अलग आउटपुट मोड दिए जा रहे हैं वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें अ
अगर इसकी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिहाज से भी है काफी सुरक्षित है इसमें कई नई सुरक्षा प्रणालियों को शामिल किया गया है जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम ,एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फ्रंट वायरलेस डिस्क ब्रेक सभी को शामिल किया गया है।