Suzuki Carvo
Suzuki की गाड़ियां हमेशा से अच्छी सेल्स के पायदान पर आती है. सुजुकी का चाहे ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर सेल्स और डिमांड देख लें या फिर फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर हर जगह सुजुकी की सेल्स एकदम आगे है और सबके पसीने निकाल रही है. इसी बीच एक सर्वे के अनुसार आपको बता दें इस बार सुजुकी की एक नई गाड़ी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है जो कि Suzuki Carvo Suv है.
इस गाड़ी का लुक एकदम रेट्रो स्टाइल वाला दिया गया है. जिसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के तो मिलेंगे ही मिलेंगे लेकिन इस से ज्यादा खास होने वाला है इसका बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला तगड़ा इंजन. जो कि एकदम कड़क और धांसू है. इस इंजन के जरिए होगी टॉप की स्पीड फाइनल और इसका मायलेज होगा एकदम बेस्ट. अगर आप यह गाड़ी लेते है तो आपके पास यह गाड़ी सिर्फ और सिर्फ आएगी 2.40 लाख में तो देर किस बात की जानें इसकी डिटेल्स.
इंजन की जानकारी
इंजन की जानकारी लेना बेहद ही जरूरी है. इस सुजुकी की गाड़ी के अंदर ऐसा इंजन मिलेगा जो सड़कों पर गदर मचा देगा. बता दें इसके अंदर आपको एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ शक्तिशाली इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन इसका एक 1.2 लीटर टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन होगा, जो 125bhp की पावर और 225nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसमें अंदर आपको 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सिस्टम भी दिया जाने वाला है. वहीं अगर मायलेज की जानकारी दें तो इसका माइलेज आपको दिया जाता है 1 लीटर पेट्रोल में 33 किलोमीटर तक का मायलेज.
जानें कीमत
कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको यानि सुजुकी की इस Suzuki Carvo गाड़ी को लगभग आप ऑटो बाजार के अंदर 6 लाख की शुरुआती कीमत पर देख सकते है आने वाले समय में. वहीं इसका टॉप मॉडल पेश होगा ₹800000 तक में. लेकिन आप इसको डाउन पेमेंट केवल 2.40 लाख की कर के अपना बना सकते है. यह गाड़ी कब तक लॉन्च होगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह गाड़ी अगले साल यानी 2025 तक फरवरी में लॉन्च होने की पूरी तैयारी है. फाइनल प्राइस की जानकारी भी आपको इसके लॉन्च डेट आने के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. इसके बाद ही इसकी फाइनेंस की सुविधा भी पूरी जानकारी के साथ आपको मिल जाएगी.