Suzuki Access 125
भारत के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर अब काफी बेहतरीन और लाजवाब स्कूटर मौजूद है. हर एक स्कूटर अपने बेस्ट माइलेज और शानदार बॉडी के लिए फेमस है. अगर आप कोई नया स्कूटर लेना चाहते है जो दिखने में एकदम आकर्षित और माइलेज में एकदम बेस्ट हो तो अब सुजुकी द्वारा पेश किया गया है न्यू Suzuki Access 125 सीसी वाला शानदार तगड़ा दमदार स्कूटर.
यह स्कूटर आपको लेटेस्ट न्यू टेक्नोलॉजी वाले तमाम फीचर के साथ मिलने वाला है. वहीं खास बात यह है कि इसमें आपको एक या फिर दो नहीं बल्कि 16 कलर ऑप्शन मिलने वाले है. इसके अलावा एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ डिस्क ब्रेक और कंबाइंड ब्रेक सिस्टम भी दिया है. आइए पूरी डिटेल्स से जानते है इस स्कूटर की पूरी जानकारी.
Suzuki Access 125 Top Speed
सुजुकी के इस Suzuki Access 125 सीसी वाले स्कूटर की टॉप स्पीड की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी स्पीड आपको एकदम तगड़ी मिलने वाली है. इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा माइलेज भी प्रदान हो रहा है.
सुजुकी के इस स्कूटर की अगर माइलेज की जानकारी दें तो इसमें आपको हाई माइलेज के लिए 8.5 bhp की पावर मिलेगी और 10 Nm का पीक टॉर्क इसमें प्रोड्यूस होगा. यह स्कूटर आपको तकरीबन 52.45 kmpl तक का हाई माइलेज देगा. कंपनी द्वारा इस स्कूटर को तीन स्टाइलिश वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सुजुकी का इस स्कूटर के अंदर आपको हाई स्पीड मिलेगी जो करीब 92 km/h की टॉप स्पीड देगी.
Suzuki Access 125 Powerful Engine
Suzuki के इस स्कूटर में आपको तगड़ा इंजन मिलेगा. इसमें आपको 124 cc का दमदार इंजन दिया जा रहा है. जो आपको 8.5 bhp की पॉवर और 10 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा.
Suzuki Access 125 Colour Options & Price
सुजुकी के इस स्कूटर में आपको एक से ज्यादा कलर ऑप्शन मिल रहे है. यह स्कूटर माइंड ब्लोइंग 16 कलर के साथ पेश किया गया है. कीमत की जानकारी भी जान लीजिए. इस स्कूटर की कीमत आपको 83482 रुपये तक रखी है, जो एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. अगर आपके पास पूरा बैलेंस नहीं है तो आप चिंता न करें. आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर भी आराम से ले सकते है. फाइनेंस पर लेने पर आपको कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट के तौर पर सुजुकी कंपनी को देना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने किस्त जमा करनी होगी.