नई दिल्ली : भारतीय ऑटो बाजार में आपको एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ी मिल जाएगी. इसी बीच अब लोग पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. इसी सबको देखते हुए हर एक फोर व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मॉडल वाली गाड़ी पेश कर ग्राहकों के दिलों में बसने की कोशिश में है.
इस सबको देखते हुए बाजी मारते हुए सुजुकी ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक वजन वाली गाड़ी के साथ एंट्री करने का फैसला कर लिया है. आपको बता दे सुजुकी अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक वर्जन वाली गाड़ी के साथ दस्तक देने वाली है जिसकी रेंज आपको हैरान कर देगी. सारी जानकारी आपको सुजुकी इलेक्ट्रिक कार की देने से पहले इसका नाम बता देते हैं. इसका नाम है Suzuki eVX कार. इसमें आपको जबरदस्त रेंज के साथ-साथ आधुनिक न्यू लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा और क्या कुछ खास चीज इसमें आपको मिलेगी आईए जानते हैं पूरी डिटेल.
Suzuki eVX All Details
सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक वर्जन वाली कार को 2023 की शुरुआत में हुए नोएडा एक्सपो में भी पेश किया गया था. हालांकि आप इसको सुजुकी द्वारा 2024 या फिर 2025 में लॉन्च करने की पूरी तैयारी चल रही है.
Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार में आपको दमदार बैटरी दी गई है जो लेटेस्ट तकनीक पर आधारित है. इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को आप फुल चार्ज करने के बाद लगभग 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं.
Suzuki eVX Function
फीचर और फंक्शन के मामले में सुजुकी की यह इलेक्ट्रिक मॉडल वाली कार आपको सभी आधुनिक फीचर्स से भराभर मिलेगी. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अच्छा साउंड स्पीकर, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ड्राइवर डिस्प्ले, इमरजेंसी ब्रेक, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा सभी सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है.