Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण के बाद में आपको करना चाहिए इन चीजों का दान, पढ़िए पूरी खबर

Solar Eclipse 2024

Surya Grahan 2024:

आपको बतादें, कि साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने के लिए जा रहा है. जहां पर 8 अप्रैल को ये सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को एक अशुभ घटना के तौर पर देखा जाता है. जिसमें कि लोगों के जीवन पर इस घटना का काफी ज्यादा प्रभाव देखनें को मिलता है. ऐसे में ज्योतिष शास़्त्र के मुताबिक ये बताया जाता है, सूर्य ग्रहण के बाद से कुछ चीजों का दान अवश्य दिया जाना चाहिए. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको सूर्य ग्रहण के बाद जरूर दान करना चाहिए. तो आइए जानते है इन सभी चीजों के बारें में.

इन चीजों का जरूर करें दान

सूर्य ग्रहण के बाद कुछ चीजों का दान करना बहुत जरूरी है, जिसमें कि आपको चने की दाल, गुड़, गेंहू आदि का दान आप सूर्य ग्रहण के बाद से कर सकते है.

जूतों का दान भी सूर्य ग्रहण कि बाद किया जाता है, आज के सूर्य ग्रहण के पूरा होने के बाद से आपको किसी जरूरतमंद को जूतों का दान करना चाहिए.

इन सभी चीजों के अलावा आप पीली चीजों का दान जैसे बेसन के लडडू, दाल, पेडे और केले का दान भी इस दौरान आप कर सकते है.

सूर्य ग्रहण के बाद से करें ये काम

आपको बतादें, कि सूर्य ग्रहण के बाद से कुछ कार्य जरूर किए जाने चाहिए. जिसमें कि जैसे ही सूर्य ग्रहण पूरा होता है, उसके बाद से घर में झाडू अवश्य लगांए. इसके साथ ही में आपको अपने घर के अंदर नमक डाल कर के पौछा भी लगाना चाहिए. वहीं बाद में आपको गंगाजल के इस्तेमाल से अपने पूरे घर के अंदर छिड़काव करना चाहिए. आपको बतादें, कि अगर आप ये दान के साथ साथ में इन सभी बातों का भी ध्यान रखते है, तो इससे आपके जीवन में राहू का प्रभाव कम होने लगता है. जिससे कि आपके जीवन में सुखों में भी वृद्धि हो जाती है.

क्या है इस बार सूर्य ग्रहण का वक्त?

इस बार साल का ये पहला सूर्य ग्रहण जो कि आज लगने वाला है, ये भारत में नही देखा जा सकेगा. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि रात के 9 बजकर के 12 मिनट पर ये सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जो कि करीबन 7 मिनट तक के पूर्ण ग्रहण में रहेगा. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सुबह के वक्त 2 बजे 22 मिनट तक के लिए ये ग्रहण लगा रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top