Super Splendor XTEC: देश की बड़ी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी. हीरो आज सेल्स के आंकड़ों में नंबर वन के पायदान पर है. बाकी सभी बाइक कंपनियों को हीरो जबरदस्त टक्कर देती हुई दिख रही है. इसका ताजा उदाहरण है. हाल ही में पेश हुई बाइक कंपनियों की रिपोर्ट. इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक Hero Splendor रही.
Hero Splendor ना केवल अपने लुक और फीचर्स के लिए फेमस है. बल्कि इस बाइक की सेल्स में दिन रात बढ़त होना इस बाइक का ज्यादा माइलेज प्रदान करना भी एक मुख्य कारण है.
आज हीरो मोटर्स की Hero Splendor. मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनी हुई है. अपनी सेल्स में लगातार उछाल को देखते हुए. साथ ही साथ मार्केट में इस बाइक की तेजी से डिमांड को देखकर. हीरो कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए. अब अपनी हीरो स्प्लेंडर को न्यू अवतार में पेश कर डाला है.
जी हां दोस्तों अब आपको हीरो स्प्लेंडर बिल्कुल डिजिटल फीचर्स के साथ उबलब्ध मिलेगी. इस नई स्प्लेंडर का नाम super Splendor XTEC है. डिटेल से जानते है इसमें मिलने वाले सभी डिजिटल फीचर्स के बारे में.
Hero Splendor XTEC के डिजिटल फीचर्स
इस न्यू हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक्स में आपको पूरे के पूरे डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. डिजीटल फीचर्स में आपको इसमें. डिजीटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर, लो फ्यूल इंडिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए गए है.
Hero Splendor XTEC में दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 124.7cc वाला सिंगल-सिलेंडर दिया गया है. ये इंजन एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. इसमें आपको 7,500 RPM पर 10.7 bhp की पावर और 6,000 RPM पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाली है.
माइलेज के मामले में इस हीरो की न्यू Hero Splendor XTEC में आपको 68 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान होगा.