Sunita Williams
ऐसी जानकारी निकलकर सामने आई है कि नासा की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और उनके साथी बैरी विल्मोर अब और लंबे समय तक धरती के ऊपर तैरते रहेंगे. जी हां दोस्तों आपको बता दें, Sunita Williams और उनके साथी बैरी विल्मोर लगभग लगभग दो महीनों से अंतरिक्ष में है. अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि दोनों की वापसी जल्दी नहीं होने वाली है. इस जानकारी के बाद से सब हैरान और परेशान है की आखिर भारतीय मूल की अंतरिक्ष Sunita Williams और उनके साथी बैरी विल्मोर धरती से ऊपर और कितने समय तक रहने वाले है. आपके भी मन में यही सब सवाल चल रहे होंगे की आखिर बैरी विल्मोर और Sunita Williams किस मिशन के तहत धरती से ऊपर रवाना हुए और आखिर आने में उन्हें क्यों इतना लंबे समय लगने वाला है. अगर आप भी यही सब जानकारी लेना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़ें.
इस मिशन के तहत हुए रवाना
आपको बता दें, सुनीता विलियम्स और उनके साथ बैरी विल्मोर दोनों ही अंतरिक्ष यात्री इसी साल 5 जून एक मिशन के लिए धरती से ऊपर रवाना किए गए. बता दें दोनों यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए प्रशिक्षण मिशन पर रवाना किए गए है. जब यह दोनों अंतरिक्ष यात्री रवाना हुए थे तो उम्मीद जताई जा रही थी कि यह कुछ ही दिनों में धरती पर वापस लौट आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि अब खबरें निकलकर सामने आ रही है कि उन्हें वापस लौटने में ज्यादा समय लग सकता है. यह समय काफी लंबा भी हो सकता है.
धरती के ऊपर फंसी सुनीता विलियम और उनके साथी
आपको बता दें, धरती पर वापस आकर घर लौटने में अब सुनीता विलियम और उनके साथी को काफी देर हो सकती है. जानकारी के मुताबिक खबरें आ रही है कि यह जोड़ी अनिश्चितकाल के लिए ऊपर फंस गई है. अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि अगले साल यानी की 2025 तक उन्हें ऊपर रहना पढ़ सकता है.
अगर दोनों की उम्र की बात करें तो सुनीता विलियम्स की उम्र 58 साल और उनके साथी विल्मोर की उम्र 61 साल है. दोनों इस समय जून से लेकर अब तक अंतरिक्ष में संघर्ष कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि उनका यह मिशन कामयाब होगा. हालांकि फिलहाल तकनीकी गड़बड़ी के कारण उन्हें लंबे समय तक वहां टिकना पड़ेगा.
आखिर कैसे फंसे विल्मोर और सुनीता विलियम्स
आपको बता दें, सुनीता विलियम्स और उनके साथी विल्मोर जिस मिशन पर गए है वो मिशन एक परीक्षण था, जिसका मकसद ये देखना था की नए अंतरिक्ष यान नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने से पहले कैसा दिखता है. जब इस मिशन ने उड़ान भरी तो काफी उम्मीद के साथ इसको भेजा गया. हालांकि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता गया इसमें कुछ समस्याएं देखने को मिलती रही. आगे बढ़ते बढ़ते यह भी देखा गया कि कुछ तकनीकी समस्याओं की वजह इस मिशन को दिक्कत पढ़ रही है जिसके कारण अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनीता विलियम और उनके साथी लंबे समय तक ऊपर रहेंगे.
जहां एक तरफ तकनीकी समस्याओं का सामना करते हुए ये मिशन आगे बढ़ा, तो वहीं दूसरी ओर अंतरिक्ष स्टेशन तक सुनीता विलियम और उनके साथी पूरी तरीके से सुरक्षित पहुंचे.
NASA का बयान
यह सब खबरें सामने आने के बाद आपको बता दें, NASA के अधिकारियों का बड़ा बयान निकलकर सामने आया है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नासा के अधिकारियों ने कहा है कि उनका अगला कदम क्या होने वाला है इस संबंध में उन्होंने अभी कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है. इसी के साथ आपको बता दें, नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने भी बयान देते हुए कहा है कि अब हमारा मकसद सुनीता विलियम और विल्मोर को पूरी तरीके से अंतरिक्ष से धरती पर सुरक्षित लाना है. इसी के साथ ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सितंबर में एक नए मिशन से जोड़ने का भी उनका मकसद है.