Sunita Baby Dance: हरयाणवी डांसर की चर्चा इन दिनों खूब चल रही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि, इन दिनों हरियाणा के डांस का बाजार ज़रा गरम है. आए दिन किसी ना किसी हरियाणवी डांसर का वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाता हुआ दिखता रहता है. फिलहाल इस खबर में हम बात कर रहे है. एक ऐसी खूबसूरत हरयाणवी डांसर की, जिनकी फैन फॉलोइंग दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है.
जी हां दोस्तों इस खबर में हम बात कर रहें है. हरयाणवी डांसर सुनीता बेबी की. वैसे तो सुनीता बेबी का यूट्यूब पर हर एक वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसकी चर्चा इस बात से हो रही है. कि सुनीता बेबी के इस वीडियो में लाखों की भीड़ उनको देखने के लिए आई हुई है.
ये कोई पहली बार नहीं है. हमेशा बेबी के हर एक डांस शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है. कि लोग उनके डांस को देखने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ तक जाते है. उनके डांस शो में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती.
वायरल वीडियो में भीड़ देख बेबी हुई हैरान
वायरल हो रहें वीडियो में आप बेबी के चाहने वालों की दीवानगी देख सकते है. आप देख सकते है कि सुनीता बेबी की एक झलक को देखने के लिए लोग कितने बेकरार है. उनके एक ठुमके के लिए लोग बड़ी बड़ी दूर से आते है. वायरल वीडियो में सुनीता भी भीड़ को देखकर हैरान नजर आ रही है.
सुनीता बेबी ने भीड़ को देखते ही, अपने फैंस के लिए इतना हॉट और सेक्सी ठुमका लगाया कि भीड़ वहीं पर मदहोश हो गई. बेबी के डांस को लोग खूब एंजॉय कर रहे है. और भीड़ में बैठी पब्लिक सुनीता बेबी का हौसला बढ़ाते हुए खूब तालियां और सीटियां बजा रही है.