Sunita baby: डांसर सुनीता बेबी को आज कौन नहीं जानता. हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर सुनीता बेबी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. उनका डांस काफी वायरल होता हुआ नजर आ रहा है. वैसे तो आए दिन ऐसी कई डांसर है जिनका डांस काफी वायरल होता रहता है. लेकिन इस बार सुनीता एक एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुलाबी सूट में गजब के ठुमके लगा रही है.
गुलाबी सूट में बेबी के जलवे
अबकी बार बेबी का एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जिसमें सुनीता बेबी ने गुलाबी रंग का सूट डाल रखा है. एक और जहा सुनीता बेबी सूट में बहुत ही सेक्सी लग रही है, तो वहीं ओर बेबी का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
पूरे स्टेज पर बेबी पूरी तरह से बवाल काटती नजर आ रही है. बेबी के हुस्न के जलवे और सेक्सी हॉट अदा जिसने भी देखा तो बस बेबी की अदाओं का फैन ही बन गया. सुनीता बेबी इन दिनों सपना चौधरी तक को पीछे और फेल करती नजर आ रही है ऐसा उनके फैंस का कहना है.
आज भी उनके फैंस सुनीता के लिए इतने दीवाने है कि जब भी लोगों को पता चल जाता है कि सुनीता बेबी का शो यहां है, तो भीड़ का तांता वहां मौजूद हो जाता है.