Sunita Baby : मस्त मस्त नशीली अदाओं से सभी के दिलों पर राज करने वाली डांसर सुनीता बेबी इन दिनों काफी चर्चा में है. इंटरनेट पर डांसर सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो भरे पींडल में मस्त अदाओं का जादू दिख रही है.
Sunita Baby का यह डांस वीडियो एक इंटरनेट पर डाला गया है. वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर डाला है जिसका नाम है Haryana Live Music, इस विडियो पर अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है. जमकर वीडियो इंटरनेट पर लगातार देखा जा रहा है.
आजकल लोग इंटरनेट पर बॉलीवुड का डांस छोड़ हरियाणा की कातिल हसीनो का डांस ज्यादा देखना पसंद करते हैं. इसी लिए आजकल चर्चा में बॉलीवुड से ज्यादा हरियाणवी डांस है. वैसे आपको बता दें हरियाणवी डांसर को पहचान सपना चौधरी ने ही दिलाई है. सपना चौधरी एक वक्त में ऐसी स्टेज शो डांसर थी जिनके स्टेज शो में लाखों की भीड़ जमा हो जाती थी. आज भी सपना में वह धाक बरकरार है, लेकिन आज सपना चौधरी एक बहुत बड़ी सितारा बनकर चमक रही हैं. उनके डांस की चर्चा काफी सुर्खियों में आज भी रहती है. लेकिन अब सुनीता बेबी हरियाणवी डांसर उभरकर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.