Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का एक जोरदार ठुमके लगाने वाला इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फेरन लवली महंगी कर दी गाने पर नाच रही है. वैसे तो इंटरनेट पर आए सुनीता बेबी के ठुमके वायरल होते रहते हैं, उनकी अदा और उनका डांस सभी के दिलों का राज करता हुआ नजर आता है.
अगर आपने अभी तक सुनीता बेबी का कोई भी डांस वीडियो नहीं देखा है तो अभी के अभी जाकर इंटरनेट पर देख लें. पहले आप उस वीडियो पर नजर डालें जिस वीडियो का जिक्र हम इस खबर में कर रहे हैं.
वीडियो में भरी पंडाल में मौजूद भीड़ के सामने सुनीता बेबी ने इतनी सेक्सी और हॉट अंदाज में डांस किया कि लोग उनपर नोट बरसने लगे. हर कोई सुनीता बेबी कि अदा को देखकर उनकी लाजवाब तरीके से तारीफ करने लग गया. आप भी एक बार सुनीता बेबी के इस वीडियो को देख लेंगे तो बार-बार देखना पसंद करेंगे. आज के मौजूदा समय में सुनीता बेबी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी फेल करते हुए आगे बढ़ रही है. यहां तक की लोग यह भी इंटरनेट पर रहते हुए नजर आ रहे हैं कि सुनीता बेबी सीधी टक्कर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को देती हुई दिख रही है.