Sunita Baby: हरियाणवी डांस में सुनीता बेबी का नाम इन दिनों आए दिन चर्चाओं का विषय बना हुआ है. आए दिन सुनीता बेबी का कोई ना कोई डांस ऐसे वायरल होकर कमाल और धमाल दिखा रहा है कि लोग उन्हें सपना की कॉपी कहने लगे हैं. सुनीता बेबी हर एक वीडियो में ऐसा कमरतोड़ डांस करती दिख रही है कि लोग उनकी एनर्जी को देख अपना सर पकड़ रहे हैं.
एक बार फिर से सुनीता का ऐसा एनर्जीटिक परफॉर्मेंस सामने निकल कर आया है कि जिसमें उन्होंने पूरे स्टेज पर जोश चढ़ा दिया. सुनीता बेबी के अंदाज को देखकर लोग खूब उनकी अदाओं की तारीफ करते दिख रहे है. साथ ही साथ उनके हॉट अंदाज़ को इस कदर पसंद कर रहे हैं कि लोग उनके डांस के साथ-साथ खुद भी नाचते दिख रहे है.
पूरे स्टेज पर सुनीता बेबी ने ऐसा दमदार और पॉवरफुल डांस किया है महिलाएं भी देख हैरान हो रही है. खास बात तो यह है कि सुनीता बेबी के ना सिर्फ बुजुर्ग और जवान फैन है, बल्कि उनकी महिलाएं भी काफी बड़ी बड़ी फैन है. सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जो पूरे स्टेज पर समा बांध देती है, और लोग उनके डांस को खूब देर तक देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं.